मंत्री लालचंद ने एक उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को इस योजना को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए
Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने प्रदेश को हराभरा और पर्यावरण की दृष्टि से समृद्ध बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। बता दें कि पंजाब के राजमार्ग (Highway) जल्द ही रंग-बिरंगे और खुशबूदार फूलों के पौधों से सजे नजर आएंगे। वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री लालचंद कटारूचक्क (Minister Lalchand Kataruchak) ने एक उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को इस योजना को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए। सरकार ने संगरूर, जालंधर-अमृतसर, पठानकोट-अमृतसर, श्री आनंदपुर साहिब और फगवाड़ा-चंडीगढ़ राजमार्ग पर खटकड़ कलां में फूलदार पौधे लगाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बनाई है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM Mann की शादी की सालगिरह पर पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने दी शुभकामनाएं
हर जिले में 3.5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
‘श्री गुरु तेग बहादुर जी हरियावल संकल्प योजना’ के तहत पंजाब सरकार (Punjab Government) ने 2025-26 में प्रत्येक जिले में 3.5 लाख पौधे लगाने का फैसला किया है। सेक्टर 68 के वन कॉम्प्लेक्स में आयोजित बैठक में वन मंत्री को कहा गया कि हर जिले में वन महोत्सव मनाया जाएगा, जहां 2 रुपये प्रति पौधे की नाममात्र कीमत पर लोगों को पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार की भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, महिला रजिस्ट्री क्लर्क को किया सस्पेंड
वन क्षेत्र बढ़ाने पर जोर
पंजाब सरकार (Punjab Government) ने 582.252 हेक्टेयर क्षेत्र में मुआवजा वन योजना के तहत वृक्षारोपण और पठानकोट जिले में 50 हेक्टेयर क्षेत्र में मिट्टी व जल संरक्षण प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बनाई है। ‘ग्रीन पंजाब मिशन’ के तहत स्कूलों, कॉलेजों, पंजाब मंडी बोर्ड और मार्कफेड में 331 हेक्टेयर क्षेत्र में 3.31 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा, ‘श्री गुरु तेग बहादुर पवित्र वन योजना’ के तहत 52 पवित्र वन और शैक्षिक संस्थानों में 289 व औद्योगिक क्षेत्रों में 83 नानक बगीचियां स्थापित की जाएंगी।