सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने 25 करोड़ रुपये के विशेष पर्यटन प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।
Punjab News: पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने और अटारी बॉर्डर (Attic Border) पर रिट्रीट देखने आने वाले लाखों पर्यटकों (Tourists) को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से पंजाब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में राज्य सरकार ने 25 करोड़ रुपये के विशेष पर्यटन प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत अटारी बॉर्डर पर विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को एक बेहतर अनुभव मिल सके।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM मान ने सरहंद नहर हादसे में 11 लोगों की जान बचाने वाले कृष्णा और जसकरण को किया सम्मानित
इस योजना की जानकारी देते हुए अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी (Sakshi Sawhney) ने कहा कि अटारी बॉर्डर भारत के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में पर्यटक रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचते हैं। यह प्रोजेक्ट पंजाब हैरिटेज एंड टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड द्वारा सीमा सुरक्षा बल (BSF) और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के सहयोग से लागू किया जाएगा।
24.65 करोड़ की लागत से 9 माह में होगा निर्माण
डीसी साक्षी साहनी (Sakshi Sawhney) ने कहा कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 24.65 करोड़ रुपये है और इसे अगले 9 माह में पूरा करने का लक्ष्य है। प्रोजेक्ट के अंतर्गत विशाल दर्शनी गेट, वाहन चेक पोस्ट, टूरिस्ट सूचना केंद्र, छायादार रास्ता, आधुनिक गैलरी, सुरक्षा जांच ढांचा और एडवेंचर जोन जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। निर्माण की शुरुआत प्रवेश द्वार से होगी और यह बॉर्डर तक विस्तारित किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab: कारगिल विजय दिवस पर CM मान ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- युवाओं को वीरता से लेनी चाहिए प्रेरणा
पर्यटकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रोजेक्ट का रखरखाव संबंधित एजेंसी द्वारा अगले पांच वर्षों तक किया जाएगा। यह परियोजना अटारी बॉर्डर को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल में बदलने की दिशा में अहम कदम है, जिससे रिट्रीट समारोह देखने आने वाले पर्यटकों को उच्च स्तरीय सुविधा मिलेगी और राज्य के पर्यटन को नई ऊंचाई मिलेगी।