Punjab

Punjab सरकार की किसानों के लिए बड़ी पहल, मक्का की खेती पर मिलेगा प्रोत्साहन राशि

पंजाब राजनीति
Spread the love

कृषि मंत्री ने कहा- 6 जिलों में शुरू होगी पायलट परियोजना

Punjab News: पंजाब सरकार ने फसली विविधता को बढ़ावा देने और जल संरक्षण (Water Conservation) को ध्यान में रखते हुए एक अहम कदम उठाया है। इस साल पंजाब सरकार (Punjab Government) ने 12 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को खरीफ की मक्का की खेती (Maize Cultivation) के अंतर्गत लाने की योजना शुरू की है। इस योजना के तहत मक्का की खेती करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 17,500 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसका उद्देश्य किसानों (Farmers) की आय में वृद्धि करना और पर्यावरण के अनुकूल खेती को बढ़ावा देना है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

6 जिलों में शुरू होगी पायलट परियोजना

पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने जानकारी दी कि यह योजना राज्य के छह जिलों बठिंडा, संगरूर, पठानकोट, गुरदासपुर, जालंधर और कपूरथला में पायलट परियोजना के रूप में शुरू की जा रही है। इसका लक्ष्य है धान की जगह मक्का की खेती को बढ़ावा देना ताकि खेती अधिक टिकाऊ हो और किसानों की आमदनी में इज़ाफा हो सके।

ये भी पढे़ंः Punjab: दो साल की सफलता की ओर बढ़ता ‘सीएम दी योगशाला’, हजारों लोगों के जीवन में ला रहा है बदलाव

200 किसान मित्र देंगे मार्गदर्शन

मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार ने 200 किसान मित्रों की नियुक्ति की है जो किसानों को मक्का की खेती के तौर-तरीकों और लाभों के बारे में मार्गदर्शन देंगे। मक्का की खेती, जो धान के मुकाबले काफी कम पानी की मांग करती है, पर्यावरण के लिए भी लाभकारी मानी जाती है।

Pic Social Media

मक्का एक पौष्टिक और बहुपयोगी फसल है जिसका इस्तेमाल भोजन, पशु चारे और स्टार्च उत्पादों में किया जाता है। इससे किसानों को बेहतर बाजार और आमदनी के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने कहा कि फसली विविधता अपनाने से मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार, जल संरक्षण और स्थायी कृषि प्रणाली को बढ़ावा मिलेगा। यह योजना न केवल किसानों के हित में है, बल्कि पंजाब को टिकाऊ कृषि की दिशा में आगे ले जाने का महत्वपूर्ण प्रयास भी है।

ये भी पढे़ंः Punjab के दुकानदारों के लिए मान सरकार का बड़ा फैसला, खत्म किया इंस्पेक्टर राज

1500 हेक्टेयर में हो चुकी है मक्का की बुवाई

इस अवसर पर कृषि विभाग के प्रबंधकीय सचिव डॉ. बसंत गर्ग (Dr. Basant Garg) ने कहा कि अब तक 1500 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ मक्का की बुवाई हो चुकी है। सरकार को उम्मीद है कि यह योजना राज्य में गिरते भूजल स्तर की गंभीर समस्या के समाधान में भी मददगार साबित होगी।