Punjab News: पंजाब में सीएम मान का मिशन ‘आप’ 13-0 से शुरुआत करेंगे। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) के जेल में होने के चलते देश भर में प्रचार के बाद अब सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) पंजाब पर अपना ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं। आज वे मिशन ‘आप’ 13-0 की शुरुआत करेंगे। वहीं जीरकपुर (Zirakpur) में 13 उम्मीदवार इकट्ठे होंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: वोटिंग में 45 दिन बाकी, सिर्फ AAP ने तय किए कैंडिडेट..बाकी पार्टियां कहां?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने ही राज्य में पार्टी के प्रमोशन के ‘पंजाब बनेगा हीरो मिशन आप 13-0’ नारा दिया था। जिसे पूरा करने के मकसद से इस मुहिम को शुरू किया जा रहा है। मिशन (Mission) की शुरुआत सीएम भगवंत मान जीरकपुर (Zirakpur) से कर रहे हैं। जहां आज खास कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
पंजाब की सभी 13 सीटों के उम्मीदवार मंच पर होंगे
कार्यक्रम में सीएम मान के साथ पंजाब की सभी 13 सीटों के उम्मीदवार (Candidate) मंच पर होंगे और मीडिया से बातचीत करेंगे। पंजाब के लिए क्या एजेंडा रहेगा और आने वाले दिनों में पंजाब में सीएम भगवंत मान के क्या-क्या कार्यक्रम होंगे, सभी के बारे में भी बताया जाएगा।
पंजाब में 13-0 का लक्ष्य पाने के लिए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) हर लोकसभा हलके में जाएंगे। हर हलके में जाकर प्रचार करने की घोषणा सीएम मान ने पहले ही कर दी थी। चुनावों तक अब सीएम मान का पूरा फोकस पंजाब पर रहने वाला है।
ये भी पढ़ेः गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान इमोशनल हुए CM मान..कहा जेल के ताले टूटेंगे..केजीरवाल छूटेंगे
पंजाब में सभी सीटें घोषित करने वाली पार्टी बनी ‘आप’
पंजाब में सभी 13 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने वाली पार्टी सिर्फ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ही है। इस पार्टी ने पंजाब भर में जहां सबसे पहले सभी 13 की 13 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, वहीं उम्मीदवारों की घोषणा की शुरुआत करने वाली पार्टी भी ‘आप’ ही थी।
‘आप’ पार्टी ने 5 कैबिनेट व 3 विधायक मैदान में उतारा
पंजाब में ‘आप’ की सरकार है। इसके बावजूद ‘आप’ में कैंडिडेट (Candidate) की कमी देखने को मिली है। ‘आप’ ने 13 सीटों में से 8 पर अपने मौजूदा मंत्री व विधायकों को उतारा है। वहीं 2 सीटें 3 सीटें ऐसी हैं, जहां दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को जगह दी गई है।