Election 2024: ओपिनियन पोल में ‘INDIA’ पर NDA भारी

राजनीति

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

लोकसभा चुनाव 2024 से लगभग 7-8 महीने पहले इंडिया टीवी-सीएनएक्स के ओपिनियन में एक बार फिर से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी और NDA की सरकार बनती नज़र आ रही है।

इंडिया टीवी-सीएनएक्स के ओपिनियन पोल में 38 दलों वाली NDA को 318 सीट मिलती हुई दिख रही है जिसमे बीजेपी को अकेले बहुतम से ज्यादा 290 सीट मिल रहे है। 28 दलों के साथ सत्ता धारी पार्टी को रोकने के लिए बनाए गए INDIA को ओपीनियन पोल में 175 सीट मिलती हुई दिख रही है तो वहीं अन्य के खाते में 50 सीट है। लोकसभा के 2 प्रतिद्वंद्वी बीजेपी और कॉंग्रेस की बात की जाए तो 543 सीट में से जहां बीजेपी को 290 सीट मिलने के अनुमान है तो वहीं कांग्रेस को 66 सीट मिलने के अनुमान है।

ओपीनियन पोल में यूपी की 80 में से 70 सीट बीजेपी के खाते में जाती हुई दिख रही है तो वही समाजवादी पार्टी को सिर्फ 4 सीट ही मिलने के आसार है।

ओपिनियन पोल में बिहार के 40 सीट में से 20 सीट बीजेपी को मिल रही है तो जदयू और राजद को भी 7-7सीट ही मिलती हुई दिख रही है। बीजेपी को पश्चिम बंगाल में इस बार सिर्फ 12 सीट ही मिलता हुआ दिख रहा है।

READ: Election 2024-NDA-INDIA-Modi-Political News-Latest News Top news-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi