Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने गुरुवार को केंद्र सरकार (Central Government) से अपील की कि वह अपनी ‘हठ’ छोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत करे। सीएम मान ने कहा कि किसानों (Farmers) से संवाद करना केंद्र सरकार का कर्तव्य है और किसी भी मुद्दे का समाधान केवल बातचीत के माध्यम से ही संभव है।
ये भी पढ़ेः BJP को अंबेडकर-दलितों से इतनी नफ़रत क्यों?: Harpal Cheema
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम मान (CM Mann) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘x’ पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘किसानों से बात करना केंद्र सरकार का कर्तव्य है। किसी भी समस्या का समाधान केवल बातचीत से ही संभव है। केंद्र को अपनी हठ छोड़ देनी चाहिए।’
ये भी पढ़ेः Punjab: जालंधर पुलिस ने अर्पण समारोह में 13 करोड़ रुपये की जब्त की गई वस्तुएं असली मालिकों को लौटाईं
गौरतलब है कि किसान (Farmer) 13 फरवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जब उनकी दिल्ली कूच को सुरक्षाबलों ने रोक दिया था। यह प्रदर्शन संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले चल रहा है।

