25 मार्च तक भेजे जा सकते है आवेदन
Punjab News: सिम्मी मरवाहा मैमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा 22वां सिम्मी मरवाहा युवा पत्रकार सम्मान दिवस 03 अप्रैल 2025 दिन वीरवार को प्रेस क्लब सेक्टर 27बी चंडीगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट की प्रबंध न्यासी राजिंदर रोज़ी (कवियत्री) ने बताया कि यह सम्मान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, वेब मीडिया, छायाकार (Cinematographer) और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ (Punjab University Chandigarh) में मॉस कॉम कॉरेस्पोंडेंस को शुद्ध चांदी का सम्मान चिन्ह प्रदान किया जाएगा।
इसके लिए ट्रस्ट ने युवा पत्रकारो से आवेदन मांगे है। जोकि 25 मार्च 2025 तक भेजे जा सकते है। ऐसे युवा पत्रकार जिनके द्वारा साल 2024 में अपनी कलम के जरिए ऐसा कार्य किया गया हो, जिसका समाज, प्रशासन, सरकार पर असर हुआ हो इसके लिए ट्रस्ट के ईमेल आईडी SMCTINDIA5@GMAIL. COM पर आवेदन कर सकते है।
ये भी पढ़े : Punjab: नकल मुक्त परीक्षा के लिए मान सरकार का बड़ा कदम, बोर्ड परीक्षा में नकल कराने पर 2 टीचर सस्पेंड

गौरतलब है कि सिम्मी मरवाहा पत्रकार थी। जिनका 24 वर्ष की आयु में चंडीगढ़ में 22 साल पहले 22 मार्च 2003 को हुए सडक़ हादसे में निधन हो गया था। जिसके बाद उनके चाहने वालो द्वारा इस ट्रस्ट की स्थापना कर यह सम्मान दिवस आयोजित करने का सिलसिला शुरु किया गया । जो बादस्तूर जारी है। 03 अप्रैल को सिम्मी मरवाहा के जन्म दिवस पर यह वार्षिक आयोजन होता आ रहा है। ट्रस्ट अभी तक 20 सालो में देश भर से 64 पत्रकारो को सम्मानित कर चुका है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 98722-03478
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25