Punjab के सीएम भगवंत मान आज यानी शुक्रवार को फिनलैंड दौरे से लौटे शिक्षकों से मिले।
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) आज यानी शुक्रवार को फिनलैंड (Finland) दौरे से लौटे शिक्षकों से मिले। इस मुलाकात में राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) भी मौजूद थे। सीएम मान ने शिक्षकों (Teachers) से फिनलैंड में उनके अनुभवों के बारे में जाना और यह पूछा कि वहां उन्होंने क्या-क्या सीखा। उसके बारे में जानकारी प्राप्त की। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab के इस हॉस्पिटल में बनेगा ट्रॉमा सैंटर, मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने शिक्षकों से मुलाकात के दौरान कहा, ‘इस बार फिनलैंड गए टीचर्स दीपावली अपने घर नहीं मना पाए, मगर अगली बार हम दो दीपावली एक साथ मनाएंगे। इस बार की दीपावली आपको हमेशा याद रहेगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही दूसरा बैच भी फिनलैंड में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।
![](https://khabrimedia.com/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot-2024-12-13-140542-1.jpg)
शिक्षकों ने बताया कि फिनलैंड (Finland) में उन्होंने बच्चों को स्कूल में कैसे ज्यादा से ज्यादा आकर्षित किया जा सकता है, यह सीखा। उनका मानना है कि अगर बच्चों का स्कूल में मन लगेगा, तो वे पढ़ाई में भी मन लगा कर हिस्सा लेंगे।
पंजाब सरकार (Punjab Government) ने प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को फिनलैंड भेजा था जिससे वे वहां के शिक्षा प्रणाली से सीख कर पंजाब में शिक्षा सुधार में योगदान दे सकें। इससे पहले, पंजाब सरकार ने प्रिंसिपलों को सिंगापुर में ट्रेनिंग के लिए भेजा था।
![](https://khabrimedia.com/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot-2024-12-13-140623-1.jpg)
पंजाब सरकार के इस कदम को फिनलैंड में सराहा गया
फिनलैंड में पंजाब सरकार (Punjab Government) के इस कदम को सराहा गया। शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने जो कुछ भी फिनलैंड से सीखा, उसे उन्होंने अपने स्कूलों में लागू किया, जिसके परिणामस्वरूप बच्चों का स्कूल में आना बढ़ गया। शिक्षक अब इस नए ज्ञान को हर स्तर पर बांट रहे हैं, जिससे पंजाब के बच्चों के भविष्य को एक नई दिशा मिल रही है।
ये भी पढ़ेः Punjab: पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है पंजाब: CM Mann
![](https://khabrimedia.com/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot-2024-12-13-140717-1.jpg)
टीचर दिलजीत सिंह (Teacher Diljit Singh) ने बताया कि फिनलैंड की शिक्षकों ने पंजाब सरकार के इस कदम की सराहना की और कहा कि वे भी शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे कदम उठाना चाहते हैं, जैसे पंजाब सरकार ने उठाए हैं। दिलजीत सिंह ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि आने वाले समय में शिक्षक और छात्र इस मुहिम को हमेशा याद करेंगे।