Punjab: सोनितपुर की रैली में CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान..बोले 2026 में AAP असम में बनाएगी सरकार

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम मान बोले 2026 में आम आदमी पार्टी असम (Assam) में सरकार बनाएगी। असम में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने 2 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seats) पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने सोनितपुर में ऋषिराज कौण्डिन्य और डिब्रूगढ़ में मनोज धनोवर को उम्मीदवार बनाया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब-चंडीगढ़ में एक दिन वोटिंग..जानिए आंकडों का गणित क्या कहता है?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि आम आदमी पार्टी असम में 2026 का विधानसभा चुनाव जीतेगी और राज्य में सरकार बनाएगी। पार्टी के सोनितपुर उम्मीदवार ऋषिराज कौण्डिन्य के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम मान ने कहा कि पंजाब और असम की संस्कृति में बहुत समानता है और दोनों की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है।

सीएम मान ने कहा, “आप मेरे शब्दों को लिख लीजिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) 2026 में अगले विधानसभा चुनाव के बाद असम में सरकार बनाएगी।” उन्होंने कहा, “असम के लोगों से हमें बहुत प्यार और समर्थन मिल रहा है। यह वैसा ही है जैसा मुझे पंजाब में मिला था और यह संकेत है कि असम के राजनीतिक इतिहास में बदलाव जल्द आएगा।”

पंजाब सीएम भगवंत मान ने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP Government) किसानों के बजाय पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, “असम में चाय बागान में काम करने वाले श्रमिकों की हालत बहुत खराब है और प्रति दिन काम के लिए उन्हें सिर्फ 250 रुपये मिलते हैं।” सीएम भगवंत मान ने कहा, “हमें मौका दें और हम इसे बढ़ाकर 450 रुपये कर देंगे और इसके लिए एक कानून बनाएंगे।”

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः CM केजरीवाल से तिहाड़ की मुलाकात के लिए बनेगी ख़ास रणनीति..तिहाड़ जेल और पुलिस अधिकारियों की होगी मीटिंग

सीएम मान ने दावा किया, “उनकी पत्नी एक निजी स्कूल की मालिक हैं और इसलिए उन्हें सरकारी स्कूलों (Government Schools) में सुधार और विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है।” उन्होंने कहा, दिल्ली और पंजाब में आप सरकार के सत्ता में आने से पहले वहां के सरकारी स्कूल भी खराब स्थिति में थे, उन्होंने दावा किया, “लेकिन, हमने उन्हें बंद करने के बजाय उन्हें इतना अच्छा बना दिया कि लोग अब अपने बच्चों को निजी स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में डाल रहे हैं।”

असम में ‘आप’ ने उतारे 2 उम्मीदवार

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार ने बिजली और स्वास्थ्य क्षेत्रों में भी बहुत काम किया है। और अगर मौका मिला तो वह असम में भी ऐसा ही करेगी। इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी ने असम की 2 लोकसभा सीटों सोनितपुर में ऋषिराज कौण्डिन्य (Rishiraj Kaundinya) और डिब्रूगढ़ में मनोज धनोवर (Manoj Dhanover) को उम्मीदवार बनाया है।