Punjab

Punjab: पंजाब पुलिस में निकली बंपर भर्ती, कैसे करें आवेदन? यहां जानिए पूरी जानकारी

पंजाब
Spread the love

Punjab: पंजाब पुलिस में निकली बंपर भर्ती, यहां जानिए A to Z जानकारी

Punjab News: पंजाब के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Sarkar) ने पुलिस विभाग में भर्ती निकाली है। पंजाब पुलिस विभाग (Punjab Police Department) ने कांस्टेबल (Constable) की 1746 पदों को भरने के लिए भर्ती का ऐलान कर दिया है। इस विषय में जारी हुए नोटिफिकेशन (Notification) के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू हो जाएगी। कांस्टेबल की असामियों के लिए योग्यताएं पूरी करने वाले उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब में योग्यता के आधार पर नौकरी..3 साल में 50 हजार लोगों को मिला रोजगार

Pic Social Media

पंजाब पुलिस की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए युवाओं को पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा। इस पद के लिए आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 13 मार्च 2025 तय की गई है। बात करें योग्यता की आवेदन देने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10+2 (12वीं) कक्षा पास होना चाहिए। पूर्व सैनिकों के लिए 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। साथ ही, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमों मुताबिक अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए, फॉर्म केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड के जरिए ही भरा जा सकता है, आवेदन फॉर्म किसी अन्य तरीके से स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन के साथ श्रेणी अनुसार निर्धारित फीस जमा करवाई जाएगी। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन फीस 1150 रुपये, SC/ST/BC/OBC (सिर्फ पंजाब राज्य) श्रेणी के लिए 650 रुपये और पंजाब के पूर्व सैनिकों के लिए 500 रुपये है। आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

ये भी पढे़ंः Punjab News: जालंधर बनेगा सीएम मान का नया ठिकाना..शिफ्टिंग की तैयारियां शुरू

इस भर्ती में सेलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में से गुजरना होगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें भर्ती के अगले चरण यानी शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट (PST), शारीरिक माप टेस्ट (PMT) में शामिल होना पड़ेगा। इस चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में भाग लेना पड़ेगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को लास्ट मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से प्रदेश भर में 1746 कांस्टेबल असामियों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।