Chhattisgarh

Punjab: पंजाब में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 221वें दिन 89 तस्कर गिरफ्तार, 5.6 किलो हेरोइन और ₹29 लाख बरामद

पंजाब राजनीति
Spread the love

एडिक्शन’ अभियान के तहत 20 व्यक्तियों को नशामुक्ति उपचार के लिए किया प्रेरित

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य से नशे की बुराई को पूरी तरह खत्म करने के लिए शुरू किए गए “युद्ध नशियों विरुद्ध” अभियान के तहत 221वें दिन भी पंजाब पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रही। बुधवार को राज्यभर में 381 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 56 एफआईआर दर्ज करने के बाद 89 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस तरह, पिछले 221 दिनों में अब तक कुल 32,324 नशा तस्कर पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं। इन छापों के दौरान 5.6 किलोग्राम हेरोइन, 1 किलोग्राम अफीम, 484 नशे की गोलियां/कैप्सूल और ₹29.22 लाख नकद नशे की रकम बरामद की गई है।

ये भी पढ़े: Punjab: पंजाब को देश का पहला बिजली कट- मुक्त राज्य बनाने के लिए ‘रोशन पंजाब’ परियोजना की शुरुआत

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सभी पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, पंजाब सरकार ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय मंत्रिमंडलीय उप-समिति का गठन किया है, जो इस नशा विरोधी अभियान की निगरानी कर रही है। लगभग 120 पुलिस टीमों—जिनमें 1000 से अधिक पुलिसकर्मी और 72 गज़टेड अधिकारी शामिल थे—ने राज्यभर में ये 381 छापेमारी अभियान चलाए। पुलिस टीमों ने दिनभर की कार्रवाई के दौरान 420 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।

ये भी पढ़े: Punjab: मान सरकार के तहत पंजाब को मिली नई उड़ान!” शिवा टेक्सफैब्स ने किया ₹815 करोड़ का निवेश

राज्य सरकार ने नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए तीन-आयामी रणनीति — प्रवर्तन (Enforcement), नशामुक्ति (Deaddiction) और रोकथाम (Prevention) — अपनाई है। इसी रणनीति के तहत, पंजाब पुलिस ने आज 20 व्यक्तियों को नशामुक्ति और पुनर्वास उपचार के लिए प्रेरित किया।