Punjab: मान सरकार का विकास अभियान तेज, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए पुल निर्माण को मिली मंजूरी
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। राज्य के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसका पूरा ध्यान सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) रखते हैं। लोगों की सहूलियत के लिए मान सरकार विकास कार्य कराती है। इसी क्रम में भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Sarkar) ने बठिंडा के लोगों को बड़ी राहत दे दी है। आपको बता दें कि नहर पार स्थित उडिया कालोनी (Oriya Colony) को जाने वाले तंग पुल की जगह पर अब चौड़ा पुल का निर्माण मान सरकार करवाएगी।
ये भी पढे़ंः Punjab: CM Mann ने होशियारपुर के मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल को समय पर पूरा करने के दिए आदेश

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा 95.69 लाख के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान कर दी है और जल्द ही इस प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि उडिया कालोनी को जाने वाला नहर पर बना मौजूदा पुल बेहद छोटा और संकरा है जिससे कोई एंबुलैंस, फायर बिग्रेड व अन्य इमरजैंसी वाहन नहीं गुजर सकते।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब सरकार कपास की खेती के अधीन क्षेत्र में करेगी वृद्धि
ऐसे में किसी भी इमरजैंसी के दौरान लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। बता दें कि कुछ साल पहले उडिया बस्ती में आग लगने के कारण फायर ब्रिगेड की उडिया मौके पर नहीं पहुंच पाई थी और आग की चपेट में आने से 2 बच्चियों की जान चली गई थी। इस मामले पर एक्शन लेते हुए मान सरकार ने यहां चौड़े पुलि के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है।
सीएम भगवंत सिंह मान के इस फैसले पर उडिया कालोनी और आस पास के लोग धन्यवाद दे रहे हैं। वहीं मान सरकार का कहना है कि जहां भी आवश्यकता होगी वहां पुल का निर्माण कार्य होगा। इससे लोगों की समस्या दूर होगी और कनेक्टविटी भी बेहतर होगी।