Punjab: बाजवा के बयान पर मंत्री चीमा ने साधा निशाना, बोले गैर-जिम्मेदार बयान से कमजोर न करें पंजाब
Punjab News: पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के 50 बम बाले बयान को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने वीडियो जारी कर बाजवा पर जोरदार हमला बोला था। अब पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) द्वारा दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री चीमा ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा एक संवैधानिक पद पर आसीन हैं और अगर उनके पास कोई पुख़्ता जानकारी है तो उन्हें पंजाब की जनता की सुरक्षा के हित में तुरंत पंजाब पुलिस को देनी चाहिए।
ये भी पढ़ेंः Punjab: प्रताप बाजवा को CM भगवंत मान की कड़ी चेतावनी, बोले बाजवा जवाब दें, नहीं तो होगा सख्त एक्शन

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मंत्री चीमा ने बोला तीखा हमला
मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने यह भी कहा कि बाजवा के बयान से यह साफ पता चलता है कि उनके संबंध पाकिस्तान के तस्करों और उन तत्वों से हैं जो पंजाब में अमन-शांति भंग करना और कानून-व्यवस्था को तोड़ना चाहते हैं। कैबिनेट मंत्री चीमा ने इस दौरान कहा कि यह बयान दुर्भावनापूर्ण है और यह एक घटिया राजनीतिक सोच का ही परिणाम है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से अपील की कि इस बयान की जांच करवा कर कानून अनुसार सख़्त कार्रवाई की जाए।
ये भी पढे़ंः Punjab: जालंधर ब्लास्ट मामले पर CM मान ने दिया बड़ा बयान, पंजाब पुलिस को लेकर कह दी ये बात
बाजवा को एक जिम्मेदार विपक्षी नेता की भूमिका निभानी चाहिए
मंत्री चीमा (Minister Cheema) ने यह भी कहा कि विपक्ष के नेता बाजवा को एक जिम्मेदार विपक्षी नेता की भूमिका निभानी चाहिए, क्योंकि पंजाब में शांति बनाए रखने के प्रयासों में सरकार के साथ-साथ विपक्ष की भी बराबर की भूमिका और जिम्मेदारी होती है। मंत्री ने आगे कहा कि यह समय है पंजाब में बड़ी मुश्किलों से लौटे अमन को बनाए रखने और पंजाब-विरोधी ताकतों का एकजुट होकर मुकाबला करने का, न कि गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर पुलिस और जनता के हौसले को कमजोर करने का।

