Mahesh Sharma News Noida: देश भर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) की जीत लगभग तय मानी जा रही है। गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। लेकिन चुनाव संपन्न होने के बाद भी डॉ. महेश शर्मा का जनसंपर्क अभियान (Public Relations Campaign) जारी है।
डॉ. शर्मा चुनाव में सक्रिय भागीदारी के लिए जनता का तहे दिल से शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं। इस बार सांसद डॉ. महेश शर्मा जीत की हैट्रिक तय मानी जा रही है।
ये भी पढ़ेः डबल इंजन सरकार से केंद्र-राज्य दोनों की जनता को फायदा: डॉ. महेश शर्मा
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
इस जनसंपर्क अभियान (Public Relations Campaign) के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सांसद डॉ. महेश शर्मा ने क्षेत्र की देवतुल्य जनता के द्वारा लोकसभा चुनाव में किये गये कार्यों और वोट रूपी आशीर्वाद के लिये कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे अभी तक के 2 चरणों के मतदान हुए हैं लेकिन मोदी लहर अभी से दिखाई दे रहा है।
आपको बता दें कि इस दौरान डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) का ने जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन रहे है। और जनता की समस्याओं पर जल्द से जल्द निदान दिलाने का वादा भी कर रहे है।
इस जनसंपर्क अभियान के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) नोएडा सेक्टर 27 कैंप कार्यालय पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट से आए विभिन्न ग्रुप के निवासियों से लोगों से मुलाकात की।
ये भी पढ़ेः गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा का सोशल स्कोर क्या है?
इस जनसंपर्क अभियान के क्रम में सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैंप कार्यालय पर क्षेत्रवासियों से आत्मीय भेंट कर सभी का हाल-चाल जाना। और सभी सदस्यों को आभार प्रकट किया।