माखनलाल के छात्रों के प्रिय ‘पीपी’ सर नहीं रहे

एजुकेशन

ज्योति शिंदे, एडिटर, ख़बरीमीडिया

ख़बर पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व शिक्षक और छात्रों के प्यारे पुष्पेंद्र पाल सिंह जिन्हें छात्र ‘पीपी’ सर के नाम से जानते हैं, हमारे बीच नहीं रहे। रात 1 बजे उन्होंने भोपाल के बंसल अस्पताल में अंतिम सांस ली। पीपी सर का हृदयाघात से निधन हो गया। प्रो सिंह पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया के मप्र चैप्टर के अध्यक्ष भी थे। साथ ही ‘माध्यम’ ‘रोज़गार और निर्माण’ अख़बार के संपादक के तौर पर सर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

बेहद सरल, सौम्य स्वभाव के पीपी सर की सबसे बड़ी खासियत माखनलाल के बच्चों के प्रति उनका गहरा लगाव था। क्योंकि उन्होंने ना सिर्फ बच्चों को शिक्षा दी बल्कि सैंकड़ों बच्चों को Placement दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। पीपी सर का साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों से उनका गहरा लगाव था।

पीपी सर का असमय जाना, उनसे जुड़े लोगों और छात्रों के लिए बड़ा झटका है। उनके जाने से छात्र सदमे में हैं। साथ ही उनके साथी शिक्षकों को भी गहरा सदमा लगा है। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी पीपी सर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।