Bihar

Bihar में नई सरकार के गठन की तैयारी तेज, नीतीश कुमार 10वीं बार लेंगे CM पद की शपथ!

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar विधानसभा चुनाव में NDA को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है।

Bihar News: बिहार में नई सरकार (New Government) के गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और माना जा रहा है कि कल तक नई सरकार की तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी। NDA की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए सर्वसम्मति से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नाम पर मुहर लगने जा रही है। इसके साथ ही वे रिकॉर्ड दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

राजभवन को सौंपा विधानसभा भंग करने का पत्र

बता दें कि सोमवार को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कैबिनेट बैठक के बाद राजभवन पहुंचकर गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान को विधानसभा भंग करने की सिफारिश सौंपी। इसके बाद 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है।

Pic Social Media

एनडीए की प्रचंड जीत के बाद भव्य शपथ ग्रहण समारोह

बिहार में एनडीए को मिली भारी जीत के बाद 20 नवंबर को गांधी मैदान में नीतीश कुमार नई सरकार का नेतृत्व संभालेंगे। समारोह को भव्य बनाने की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के शीर्ष नेता इस ऐतिहासिक मौके के साक्षी बनेंगे। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अनुसार, करीब 2 से 3 लाख लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एनडीए और बीजेपी विधायकों की बैठक

बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि कल (बुधवार) को पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, उसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी। इन बैठकों के बाद शपथ ग्रहण से संबंधित अंतिम निर्णय और कार्यक्रम तय होंगे। समारोह में देशभर के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों और समाज के प्रमुख लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Patna: नवनिर्वाचित माननीय विधायकों के आवासन हेतु 246 आवास तैयार

विकसित बिहार के संकल्प के साथ नई शुरुआत

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ राजनीतिक व्यक्तित्व ही नहीं, बल्कि राज्य के सभी मतदाताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है, क्योंकि बिहार की जनता ने एनडीए को अपार जनसमर्थन दिया है। उन्होंने कहा, ‘इस बार हम विकसित बिहार का सपना पूरा करने की शपथ लेंगे।’

ये भी पढ़ेंः Maithili Thakur: BJP को मिली पहली Gen Z विधायक, मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA

विपक्ष से भी सहयोग की अपील

बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित विधायकों और विपक्ष से भी अपील की कि राज्य के विकास में सभी दल मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करना नहीं, बल्कि अच्छे कामों में सरकार का साथ देना भी है। नीतीश कुमार हमेशा से सर्वदलीय सहमति और सर्वस्पर्शी विकास के पक्षधर रहे हैं।