Prayagraj: प्रयागराज में घर खरीदने का शानदार मौका, पढ़िए पूरी डिटेल
Prayagraj News: अगर आप का भी सपना संगमनगरी प्रयागराज में अपना आशियाना बनाने का है तो यह खबर खास आपके लिए है। आपको बता दें कि प्रयागराज (Prayagraj) में घर खरीदने वाले लोगों के लिए शानदार मौका है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) ने अपने 12 आवासीय योजनाओं में बचे हुए फ्लैटों को बेचने की शुरुआत कर दी है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) जहां है जैसे है के आधार पर इन आवासीय योजनाओं में बचे फ्लैटों का आवंटन शुरू कर दिया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत कुमार सिंह के अनुसार विकास प्राधिकरण की 12 आवासीय योजनाओं (Residential Schemes) में 764 फ्लैट खाली पड़े हुए हैं। इनमें ईडब्ल्यूएस, 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके, एलआईजी के फ्लैट शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः UP News: यूपी में गाड़ी चलानों वालों के लिए नया फरमान, अब करना होगा यह काम
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इन आवासीय फ्लैटों की कीमत में 2 लाख से लेकर लगभग 10 लाख तक की कमी की है। पीडीए सचिव अजीत सिंह के अनुसार जागृति विहार आवासीय योजना (Jagriti Vihar Housing Scheme) में एमआईजी के 116 फ्लैट, वसुधा विहार आवासीय योजना में 10 फ्लैट, मौसम विहार अपार्टमेंट में 2 बीएचके और 3 बीएचके के 125 फ्लैट, मंगल विहार आवास योजना में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के पांच फ्लैट, सुगम विहार आवास योजना में एलआईसी के दो फ्लैट आवंटन के लिए उपलब्ध हैं।
यमुनापार नैनी में भी कई आलीशान फ्लैट
इसी प्रकार यमुनापार नैनी इलाके में ईडब्ल्यूएस फ्लैट (Ews Flat) से लेकर 2 बीएचके लग्जरी फ्लैट लोगों के लिए उपलब्ध है। नैनी की एडीए कॉलोनी में यमुना विहार आवास योजना में 2 बीएचके के 158 फ्लैट, जान्हवी अपार्टमेंट में ईडब्ल्यूएस और 1BHK के तीनों फेजो में 212 फ्लैट, मानस विहार आवास योजना ईडब्ल्यूएस और एलआईजी में 19 फ्लैट और आजाद अपार्टमेंट एल आई जी में 2 फ्लैट आवंटन के लिए उपलब्ध हैं।
वहीं वाराणसी की तरफ झूंसी के त्रिवेणीपुरम में प्राधिकरण का सबसे लग्जरी फ्लैट डिवाइन अपार्टमेंट है। जो 3 बीएचके का है। जिसमें चार फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध है। झूंसी में ही सरस विहार आवास योजना एफोर्डेबल में भी 6 फ्लैटों का आवंटन किया जाना है। साथ ही गोविंदपुर के पाश इलाके में 2BHK और 3 BHK के नौ लग्जरी फ्लैट आवंटन के लिए उपलब्ध हैं।
ये भी पढे़ंः Corona Cases in India: अब तो डराने लगा है कोरोना, दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी
कब तक कर सकते हैं आवेदन
अगर आप भी पीडीए फ्लैट लेना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन करने के लिए 26 मई से 2 जून तक का समय है। रजिस्ट्रेशन और आवेदन पीएफ की वेबसाइट janhit.upda.in पर उपलब्ध है जानकारी के लिए हेल्प डेस्क इंदिरा भवन स्थित दफ्तर में खोली गई है फ्लैट का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।