CM योगी को लेकर प्रशांत किशोर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

उत्तरप्रदेश चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

UP News: देश की सियासत के जाने माने रणनीतिकार प्रशांत किशोर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। लगभग सभी चुनावों में प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के प्रिडिक्शन (Prediction) पर हमेशा सभी की नजर रहती है। माना यह भी जाता है कि प्रशांत किशोर के प्रिडिक्शन अक्सर रिजल्ट के बेहद करीब ही होते हैं। ऐसे में जब देश में लोकसभा चुनावों का दौर चल रहा है और अब 4 जून को चुनावी रिजल्ट भी आना तो एक बार फिर प्रशांत किशोर का एक बयान काफी चर्चाओं में आ गया है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढे़ंः CM योगी का बड़ा बयान..कहा देश के विकास पर खर्च हो रहा पैसा

Pic Social Media

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने आजतक न्यूज़ चैनल के साथ किए गए इंटरव्यू में एक ऐसा दावा कर दिया, जिसके बाद से वह खबरों में आ गए। उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी तीसरी बार देश में सरकार बनाने जा रही है। प्रशांत किशोर का प्रिडिक्शन है कि बीजेपी को इस बार भी 300 के आस पास सीटें मिलेंगी। प्रशांत किशोर के अनुसार, हिंदी पट्टी के राज्यों में बीजेपी अपना पिछला प्रदर्शन ही दोहारती नजर आ रही है।

सीएम योगी को लेकर ये कहा

प्रशांत किशोर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को लेकर भी बयान दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को हटाना आसान नहीं है। अभी बीजेपी की लीडरशिप में अमित शाह के बाद दूसरा नाम योगी आदित्यनाथ का है। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि उत्तर प्रदेश की लीडरशिप बदलना इतना आसान है। लेकिन उत्तर प्रदेश को संभालना बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा।

सीएम केजरीवाल ने दिया था सीएम योगी को लेकर बयान

बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 2 से 3 महीनों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे। अरविंद केजरीवाल का ये बयान काफी वायरल हुआ था।

ये भी पढ़ेंः 6 महीने के अंदर ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ भी भारत का हिस्सा होगाCM योगी

सीएम केजरीवाल के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई थी। अमित शाह से लेकर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ तक ने केजरीवाल पर तंज कसा था। अब इस मामले पर खुद प्रशांत किशोर ने बयान दिया है और उन्होंने साफ कहा है कि खुद अरविंद केजरीवाल भी जानते हैं कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला और यूपी से योगी आदित्यनाथ को हटाना इतना आसान नहीं।