Noida News: नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के पास आए दिन गुंडागर्दी को देखते हुए UP पुलिस ऐक्शन मोड में आ गई है। आपको बता दें कि नोएडा के थाना सेक्टर-126 पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस द्वारा सेक्टर-125 में लगातार ट्रैफिक अभियान चला रही है। अक्सर ही सेक्टर-125 स्थित शैक्षिक संस्थानों और इसके आसपास के इलाकों से मारपीट की खबर आती रहती हैं। इसको देखते हुए अब नोएडा पुलिस (Noida Police) इस इलाके में पैनी नजर बनी हुई है। पुलिस ने सुरक्षा अभियान चलाकर करीब 30 से अधिक गाड़ियों का चालान किया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः दिल्ली का शातिर ठग जिसने लूट लिया पूरा मोहल्ला..करोड़ों लेकर फ़रार
आपको बता दें कि नोएडा में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर छात्रों के गुटों में मारपीट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। वायरल वीडियो सेक्टर-125 के आसपास की बताया जा रहा था। पुलिस ने कई मामलों में कार्रवाई भी की और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया। लेकिन इसके बाद भी मारपीट के मामले इस इलाके में कम होने के नाम ही नहीं ले रहे हैं। दो दिन पहले भी थाना सेक्टर-126 इलाके में फॉरचूनर कार से निकालकर एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था।
ये भी पढ़ें: Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट से मेट्रो और नमो भारत के स्टॉपेज गिन लीजिए
30 से अधिक गाड़ियों का हुआ चालान
नोएडा के एसीपी प्रवीण कुमार लगातार इस क्षेत्र में एक्टिव हैं। पिछले कई दिनों से एमिटी यूनिवर्सिटी के आसपास के इलाको में ट्रैफिक की करवाई कर रहे हैं। पुलिस ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ बैठकर सुरक्षा को लेकर मीटिंग की है। पुलिस ने इस इलाके में 30 से अधिक गाड़ियों का चालान भी किया है। पुलिस के अनुसार आने वाले दिनों में इस तरह की करवाई जारी रहेगी।
इस दिन वायरल हुआ था वीडियो
आपको बता दें कि थाना सेक्टर-126 इलाके में 13 अप्रैल को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक युवक को फॉर्च्यूनर गाड़ी से निकाल कर कुछ युवक लात-घूसों से बुरी तरह पीटते नजर आ रहे थे। वीडियो में दिख रहा था कि युवक को पहले गाड़ी से खींचा गया था, उसके बाद जमीन पर गिरा कर उसके साथ लात-घूंसों से जमकर मारपीट की गई। इस दौरान गाड़ी के अंदर एक युवती भी बैठी थी।