Noida में चलेगी पॉड टैक्सी..रूट,टाइमिंग सब जान लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Pod Taxi in India: नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida ) को सभी सुविधाओं वाला शहर बनाया जा रहा है। इसी क्रम में अब आपको विदेशों में चलने वाली पॉड टैक्‍सी (Pod Taxi) अब नोएडा में भी नजर आएगी और लोग इनमें बैठकर दुबई-लंदन (Dubai-London) का एहसास ले सकेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि नोएडा एनसीआर का ही नहीं बल्कि देश का पहला शहर होगा जहां पॉड टैक्‍सी शुरू की जाने वाली है। इस परियोजना को उत्‍तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है और अब इसकी डीपीआर (DPR) बनवाई जा रही है।
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने 28 और बिल्डरों को भेजा नोटिस..वजह जान लीजिए

Pic Social Media

क्या है पॉड टैक्सी

पॉड टैक्सी ऐसी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) होती हैं जिसमें ड्राइवर नहीं होते हैं। पॉड टैक्सी देखने में बेहद ही सुंदर होती हैं। ये कारें कुछ यात्रियों को बैठा कर बहुत तेज गति से एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए बनाई जाती हैं। पॉड टैक्सी में मात्र एक छोटा का डब्बा नुमा कोच को कहते हैं। यह इलेक्ट्रिक वाहन स्टील के ट्रैक पर दौड़ती है। अगर सब ठीक रहा तो इस साल के अंत तक पॉड टैक्‍सी में बैठने का लोगों को मौका मिल सकता है।
आपको बता दें कि पहले पॉड टैक्सी को नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) से सेक्टर 21 में फिल्म सिटी तक चलाने की योजना थी लेकिन अब रूट को बदलकर एयरपोर्ट से परी चौक तक ले जाने का फैसला किया गया है। लगभग 37,000 यात्री इन नए युग की आधुनिक पॉड टैक्सियों में हर दिन सफर कर सकेंगे। इसका रूट 28 किलोमीटर लंबा रखा गया है और इसमें 12-14 स्टेशन बनाए जाएंगे। पॉड टैक्सी का किराया 10 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से होगा यहीं नहीं अगले पांच साल तक किराया बढ़ाया नहीं जाएगा। यह टैक्‍सी 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से चलेगी।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह के मुताबिक पॉड टैक्सी परियोजना के लिए दोबारा टेंडर निकाले जाएंगे। इसके बिड डाक्यूमेंट में बदलाव होने हैं। इस संबंध में शासन में जल्द बैठक होगी।

अभी इन देशों में चलती है पॉड टैक्‍सी

अभी पॉड टैक्सी का संचालन कई दूसरे देशों में हो रहा है। इन देशों में दक्षिण कोरिया, दुबई, सिंगापुर, अमेरिका और लंदन जैसे देश शामिल हैं। उम्‍मीद की जा रही है कि जल्‍द ही भारत का नाम भी इस लिस्‍ट में जुड़ जाएगा।

पॉड टैक्‍सी से बदलेगी नोएडा की सूरत…

गुलशन ग्रुप के डायरेक्टर दीपक कपूर ने बताया कि मेट्रो, रैपिड रेल और एयरपोर्ट आने से नोएडा व ग्रेटर नोएडा के विकास काफी तेजी से होगा। लोग इन शहरों को वरीयता दे रहे हैं। यहां लगातार नए प्रोजेक्ट लाए जा रहे हैं जिससे निवेश बढ़ता जा रहा है। पॉड टैक्सी आने के बाद यहां ट्रांसपोर्ट और बेहतर होगा। वहीं एसकेए ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा ने कहा कि ट्रांसपोर्ट के बेहतर साधनों की वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा रहने के लिए बेहद लग्जरी स्थान बन चुके हैं। यही कारण है कि लगातार यहां न सिर्फ नए रियल एस्टेट प्रोजेक्ट आ रहे हैं बल्कि डिमांड बढ़ने से निवेश भी बढ़ रहा है।