Varanasi को बड़ा तोहफ़ा देंगे PM मोदी ?

उत्तरप्रदेश

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

प्रधानमंत्री का बनारस दौरा हर बार यहां के युवाओं और काशी के लोगों के लिए नया उपहार ही लेकर आता है। प्रधानमंत्री एक बार फिर 7 और 8 जुलाई को 28 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने यहां आ रहे है। जिसमे पूर्वांचल का पहला सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल एंड टेक्नोलॉजी CIPET (सिपेट) का उद्घाटन भी शामिल है।

बनारस के करसड़ा में 40 करोड़ की लागत से बना सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) पूर्वांचल पहला संस्थान है जो पूरे 10 एकड़ में बना है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही अगस्त 2021 में इसका शिलान्यास किया था ।

सिपेट कंपनियों की जरूरत पूरी करने के साथ ही युवाओं को रोजगार देने का  भी काम करेगा इसके अलावा पढ़ाई और प्रशिक्षण के बाद 85 फीसदी युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य भी इसके जरिये पूरा करने का रखा गया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सहयोग से बना संस्थान आधुनिक सुविधा और संसाधनों से पूरी तरह से लैस है।

2 दिन के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री इस बार भी बनारस में कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिल्यानस करेंगे जिसमें सिपेट के अलावा मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के सुंदरीकरण, तीन रेलवे ओवरब्रिज सहित 305 करोड़ से ज्यादा की लागत वाली 10 परियोजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है।इसके अलावा BHU में 10 मंजिला छात्रावास, 96 सड़को का मरम्मत और कई रेलवे प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन कर कर सकते है।

READ: PM MODI-Varanasi-khabrimedia- Top news-Latest political news-Latest Entertainment News-Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi