Placement: प्लेसमेंट सीजन 2025 की शुरुआत के साथ ही भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, लखनऊ ने सुर्खियां बटोर ली हैं।
Placement News: कॉलेज प्लेसमेंट सीजन 2025 की शुरुआत के साथ ही देशभर के इंजीनियरिंग छात्रों (Engineering Students) में उत्साह का माहौल है। हर साल की तरह इस बार भी गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे दिग्गज टेक कंपनियों (Tech Companies) के ऑफर सुर्खियों में रहे, लेकिन इस बार चर्चा में है अमेरिका की डेटा सिक्योरिटी कंपनी Rubrik, जिसने एक भारतीय छात्र को 1.45 करोड़ रुपये का पैकेज देकर सभी को चौंका दिया है।

IIIT लखनऊ के छात्र को मिला हाईएस्ट पैकेज
आपको बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ (IIIT Lucknow) के छात्र अनिकेत कौल (Aniket Kaul) को Rubrik की ओर से 1.45 करोड़ का सालाना पैकेज मिला है। यह ऑफर कंपनी के बेंगलुरु ऑफिस के लिए दिया गया है। यह न केवल संस्थान का, बल्कि पूरे प्लेसमेंट सीजन 2025 का अब तक का सबसे बड़ा ऑफर माना जा रहा है।
अनिकेत की इस उपलब्धि ने न केवल संस्थान में उत्साह की लहर दौड़ा दी है, बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि IIIT जैसे संस्थानों से भी छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अवसर मिल रहे हैं।
Rubrik क्या है और क्यों बना यह ऑफर खास?
Rubrik एक अग्रणी क्लाउड डेटा मैनेजमेंट और डेटा सिक्योरिटी कंपनी (Data Security Company) है। यह दुनियाभर में अपने एडवांस्ड बैकअप, डेटा प्रोटेक्शन और रैंसमवेयर रिकवरी सॉल्यूशंस के लिए जानी जाती है। अमेरिका में मुख्यालय होने के बावजूद, भारत में इसके कई ऑफिस हैं, जिनमें बेंगलुरु सबसे प्रमुख है।
पिछले कुछ वर्षों में डेटा सिक्योरिटी सेक्टर में तेजी से ग्रोथ के चलते Rubrik ने भारतीय तकनीकी प्रतिभा को आकर्षक पैकेज देकर अपनी ओर खींचा है।
तकनीकी स्किल्स और तैयारी से बन सकता है बड़ा करियर
अनिकेत (Aniket) की इस सफलता ने यह दिखा दिया है कि अगर छात्र इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार खुद को तैयार करें और सही स्किल्स हासिल करें, तो उन्हें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट या Rubrik जैसी शीर्ष कंपनियों में जगह मिल सकती है।
Rubrik का यह 1.45 करोड़ का प्लेसमेंट ऑफर इस बात का प्रमाण है कि भारत की तकनीकी प्रतिभा वैश्विक स्तर पर पहचान बना रही है और देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों के छात्र अंतरराष्ट्रीय टेक कंपनियों के लिए पहली पसंद बनते जा रहे हैं।

