उत्तर से लेकर दक्षिण से जुड़ेगा अयोध्या..इन राज्यों से डायरेक्ट फ्लाइट

Trending उत्तरप्रदेश

Ayodhya Airport News: उत्तर से लेकर दक्षिण भारत से अयोध्या (Ayodhya) को सीधे जोड़ने की योजना बनाई गई है। इसके लिए प्रमुख शहरों से सीधी विमान सेवा (Airline Service) शुरू होगी। अब कुछ घंटों के सफर के बाद लोग भगवान राम की नगरी में होंगे। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः UP के इन दो शहरों की बल्ले-बल्ले..शुरू हो रही है हेलीकॉप्टर सेवा

Pic Social Media

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर (Shri Ram Mandir) के निर्माण के बाद भक्तों की सुविधा पर काम तेज किया गया है। भगवान राम ने अयोध्या से दक्षिण भारत को एक सूत्र में बांधा था। वनवास के दौरान वे लंका तक गए। कहते हैं कि विजयदशमी पर रावण पर विजय के बाद भगवान राम को पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचने में 20 दिन लग गए थे।

22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा

इस कारण विजयदशमी के 20 दिन बाद दीवाली (Diwali) मनाई जाती है। लेकिन, दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों से शुरू होने वाली विमान सेवा कुछ घंटे में भक्तों को भगवान श्री राम के दरबार तक पहुंचाने में मददगार साबित होगा। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी दक्षिण भारत के बड़े शहरों से सीधे हवाई सेवा के जरिए जुड़ेगी।

पीएम 25 को कर सकते है उद्घाटन

दक्षिण भारत के 3 बड़े शहर बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद (Chennai and Hyderabad) से अयोध्या के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होगी। इसके लिए कई एयरलाइंस ने रुचि दिखाई है। इसके साथ मुंबई को भी अयोध्या से सीधे जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को अयोध्या में बन रहे श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते है। एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने के बाद जनवरी से दिल्ली-अयोध्या और अहमदाबाद-अयोध्या की फ्लाइट्स शुरू होंगी। यह दोनों फ्लाइट्स इंडिगो एयरलाइंस की होंगी।

Pic Social Media

अयोध्या से दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) के लिए पहली उड़ान 6 जनवरी को शुरू होगी। अहमदाबाद के लिए उड़ान 11 जनवरी से शुरू होगी। अहमदाबाद से अयोध्या तक का सफर 1.15 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। अहमदाबाद की फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन होगी। जल्द फ्लाइट का टाइम-टेबल जारी कर दिया जाएगा।

जानिए क्या है वजह?

प्रदेश में हर साल बड़े पैमाने पर धार्मिक पर्यटक दक्षिण भारत से आते हैं। अभी तक ये पर्यटक वाराणसी तक सीमित रहते थे। लेकिन सरकार को उम्मीद है कि अयोध्या में राम मंदिर तैयार होने के बाद अयोध्या में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ेगी।

यही वजह है कि एयरलाइन कंपनियां (Airline Companies) अयोध्या से अपनी फ्लाइट शुरू करने की इच्छुक हैं। एयरलाइंस कंपनियां इस बात का अध्ययन भी कर रही हैं कि मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पर्यटन की क्या स्थिति होगी। अयोध्या और आस-पास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग दक्षिण भारत जाते हैं। इसका भी फायदा एयरलाइन कंपनियों को मिलेगा।