Noida-ग्रेटर नोएडा मेट्रो में सफ़र करने वालों को मिलेगी ख़ास सुविधा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मेट्रो से सफर करने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेनो मेट्रो लाइन (Noida-Greno Metro Line) के स्टेशनों पर जल्द ही यात्रियों को मोबाइल-लैपटॉप चार्ज करने के लिए पावर बैंक (Power Bank) की सुविधा मिलने लगेगी। मेट्रो स्टेशन पर चढ़ते समय पावर बैंक यात्री ले सकेंगे। जिस स्टेशन पर उतरेंगे, वहां पावरबैंक वापस देना होगा। पावर बैंक की सुविधा देने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) ने कंपनी के चयन करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः मेट्रो..बस में सफर करने वालों को दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा

Pic Social Media

आपको बता दें कि इस लाइन पर 21 मेट्रो स्टेशन मौजूद हैं। अभी इस लाइन पर हर दिन लगभग 55 हजार की राइडरशिप चल रही है। दिल्ली की ब्लू और मजेंटा लाइन के जरिए आकर लोग इस एक्वा लाइन से ग्रेटर नोएडा तक के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं। लगातार यात्रियों की संख्या को बढ़ते हुए एनएमआरसी जरूरी सुविधाएं उत्पन्न करा रहा है। इसी क्रम में इस लाइन के स्टेशनों पर मोबाइल-लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा यात्रियों को देने की तैयारी चल रही है। मेट्रो में सफर करने वाले अधिकांश लोग हर समय मोबाइल या लैपटॉप में बिजी रहते हैं। इससे उनके मोबाइल फोन की बैटरी जल्द खत्म हो जाती है। जिससे कई बार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए पावर बैंक मुहैया कराने वाली कंपनी के चयन के लिए टेंडर जारी हो गया है। इसके लिए कंपनियां 10 फरवरी तक आवेदन कर सकती हैं। अधिकारियों ने कहा कि हर स्टेशन पर कंपनी की ओर से तय संख्या में चार्ज हो रखे पावर बैंक रखे जाएंगे। लोग यहां से पावर बैंक लेकर उपयोग कर सकेंगे। जिस स्टेशन पर उतरेंगे, वहां वापस करना होगा। वापस करते समय जितने स्टेशन की दूरी आपने तय की है, उस हिसाब से शुल्क भी देना पड़ेगा।

अभी यह है दिक्कत

मेट्रो में सफर करने वाले लोगों की अधिक संख्या के मुकाबले मोबाइल और लैपटॉप को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट बहुत कम हैं। अधिकारियों ने कहा कि एक कोच में चार्जिंग के लिए सिर्फ दो प्वाइंट हैं। ऐसे में सभी को मौका नहीं मिल पाता, इसलिए यह सुविधा देने की योजना है।

घर में चार्ज नहीं हो सकेगा पावर बैंक

एनएमआरसी (NMRC) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि जो पावर बैंक की सुविधा दी जाएगी वह खास तरह की होगी। अगर इसको कोई चुराकर ले जाने की सोचेगा तो उसे कोई फायदा नहीं होगा। इसकी केबिल और चार्जिंग प्वाइंट उस तरह के होंगे जो सिर्फ कंपनी के पास ही होंगे। घरों व कंपनी में यह पावर बैंक चार्ज नहीं कर सकेंगे।