Patna

Patna News: जल-जीवन-हरियाली मिशन बना आजीविका का साधन

बिहार राजनीति
Spread the love

जीर्णोद्धार किए गए तालाबों में मछली व बत्तखपालन कर रही जीविका दीदियां

मिशन निदेशक प्रतिभा रानी ने कहा- इससे भूजल के दोहन और पुनर्भरन के बीच स्थापित हो रहा संतुलन

Patna News: राज्य में चल रहे जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत न केवल जल संचयन संरचनाओं को पुनर्जीवित नहीं किया जा रहा है बल्कि इस मिशन से जीविका स्वयं सहायता समूहों को आजीविका लिए वैकल्पिक स्रोत भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस मिशन के अंतर्गत जीर्णोद्धार कराए गए सार्वजनिक तालाबों में जीविका दीदियां मछली और बत्तखपालन करके अपनी आजीविका चला रही हैं। जीर्णोद्धार किए तालाबों के समुचित रख-रखाव एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी जीविका स्वयं सहायता समूहों को दी जा रही है।

Pic Social Media

जल-जीवन-हरियाली अभियान की मिशन निदेशक प्रतिभा रानी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि इस मिशन से जीविका दीदियों को जोड़े जाने से तालाबों का न केवल सतत रख-रखाव सुनिश्चित हो रहा है बल्कि मत्स्य और बत्तख पालन के माध्यम से जीविका दीदियों के लिए आजीविका का वैकल्पिक स्रोत भी उपलब्ध हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः Patna: किस शिक्षक की पोस्टिंग कहां हो रही, नहीं जान सकेंगे डीईओ

मिशन निदेशक प्रतिभा रानी ने बताया कि जल-जीवन-हरियाली अभियान पर्यावरण संरक्षण के लिए बिहार सरकार द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण अभियान है। इस अभियान के तहत कुल 15 क्रियान्वयन विभागों द्वारा 11 अवयवों पर कार्य किए जा रहे हैं। अभियान के अवयव संख्या-02 के तहत सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं यथा तालाबों, पोखरों, आहरों और पईनों के जीर्णोद्धार कार्य किए जा रहे हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Patna: 12 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन

इस अभियान में इन संरचनाओं की उड़ाही, इनलेट-आउट्लेट निर्माण, इनके आसपास वृक्षारोपण एवं पाथ-वे का निर्माण, आवश्यकतानुसार सीढ़ियों व घाटों का निर्माण कराया जा रहा है। इससे जल संरचनाओं में जल को सहेजने और उसे एक जगह से दूसरे जगह प्रवाहित करने में मदद मिल रही है। जबकि दूसरी ओर भूमिगत जल के दोहन एवं उसके रिचार्ज होने की प्रक्रिया के बीच संतुलन बनाए रखने में भी विशेष मदद मिल रही है।