Patna

Patna: BSF सब इंस्पेक्टर इम्तियाज के शहीद होने पर CM नीतीश ने जताई गहरी शोक संवेदना

बिहार राजनीति
Spread the love

Patna News: जम्मू के आर०एस० पुरा सेक्टर में पाकिस्तान सेना के द्वारा फायरिंग में बिहार के सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव के निवासी बी०एस०एफ० के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं।

Pic Social Media

मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य सम्मान राशि दी जायेगी, साथ ही शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।

ये भी पढ़ेंः Bihar: “हर घर नल का जल” योजना पर DMI बिहार द्वारा कराए गए स्वतंत्र अध्ययन में जलापूर्ति की स्थिति सुदृढ़

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएफ ने शनिवार, 10 मई को एक बयान जारी किया। इसमें बताया गया कि सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए साहसिक नेतृत्व और वीरता का प्रदर्शन किया। गोलीबारी के बीच भी वे जान की परवाह किए बिना डटे रहे। इस दौरान इम्तियाज शहीद हो गए।