Patna News: जम्मू के आर०एस० पुरा सेक्टर में पाकिस्तान सेना के द्वारा फायरिंग में बिहार के सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव के निवासी बी०एस०एफ० के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं।

मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य सम्मान राशि दी जायेगी, साथ ही शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।
ये भी पढ़ेंः Bihar: “हर घर नल का जल” योजना पर DMI बिहार द्वारा कराए गए स्वतंत्र अध्ययन में जलापूर्ति की स्थिति सुदृढ़
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएफ ने शनिवार, 10 मई को एक बयान जारी किया। इसमें बताया गया कि सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए साहसिक नेतृत्व और वीरता का प्रदर्शन किया। गोलीबारी के बीच भी वे जान की परवाह किए बिना डटे रहे। इस दौरान इम्तियाज शहीद हो गए।