Train से सफर करने वाले यात्री ध्यान दें..नहीं तो दिन और रात दोनों भारी पड़ेंगे

Trending गाज़ियाबाद दिल्ली
Spread the love

Fog Train Delay: कोहरे के कारण ट्रेनों में देरी के कारण यात्रियों (Passengers) को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। हजारों की संख्या में यात्री नई दिल्ली (New Delhi) और गाजियाबाद (Ghaziabad) रेलवे स्टेशन पर खुले में रात गुजारने के लिए मजबूर हैं। कोहरे (Fog) के कारण ट्रेन और हवाई सेवाओं पर बेहद बुरा असर पड़ा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः दिल्‍ली एयरपोर्ट पर बेकाबू हालात..फ़्लाइट पकड़ने वाले ख़बर पढ़ लें

Pic Social Media

अजमेरी गेट रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर सैकड़ों यात्री प्लास्टिक की शीट बिछाकर टुकुर-टुकुर घड़ी की तरफ देख रहे हैं। पास ही कालू यादव अपनी बेटी और पत्नी के साथ बैठे हैं। उन्हें महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन (Mahabodhi Express Train) पकड़नी है। पर उनकी ट्रेन 10 घंटे से ज्यादा देरी से चल रही है। वहीं कई यात्री यहां परेशान दिख रहे हैं। किसी को कहीं जाना है तो किसी को कहीं। पर ट्रेन है कि आने का नाम नहीं ले रही है।

बेटी अभी बीमारी से ठीक हुई है

कालू का कहना है कि मेरी बेटी कुछ दिन पहले ही बुखार से ठीक हुई है और उसे यहां इतनी ठंड में बिठाया जा रहा है। ट्रेन के डिले होने से लोगों में हड़कंप मच गया। कड़ाके की ठंड में लोग भूखे-प्यासे केवल इंतजार कर रहे हैं। अजमेरी गेट स्टेशन के वेटिंग रूम के बाहर बैठे मुकुंद केरल एक्सप्रेस के आने का इंतजार कर रहे हैं।

उनकी ट्रेन 4 घंटे देरी से चल रही है। गुस्से से लाल मुकुंद ने कहा कि कोहरा तो हर साल आता है तो क्या रेलवे (Railway) को इसके लिए पहले से तैयारी नहीं करनी चाहिए। क्या रेलवे को यात्रियों के लिए बेहतर इंतजार नहीं करना चाहिए। मुकुंद ने कहा कि अगर कोई अपने परिवार के साथ हो तो उसे प्लेटफार्म के एक सिरे से दूसरे सिरे तक जाना इतना आसान नहीं है।

गाजियाबाद स्टेशन पर यात्री (Passenger) अमित ने कहा कि इमरजेंसी के कारण मुझे अचानक घर निकलना पड़ा। गाजियाबाद स्टेशन पर पिछले 14 घंटे से बिना कुछ खाए, पिए ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। टिकट लिया था लेकिन ट्रेन ही कैंसिल हो गई। मेरे पास तो खाने के भी पैसे नहीं बचे हैं।

ठंड में कांप रहे हैं लोग

सियालदह राजधानी एक्सप्रेस (Sealdah Rajdhani Express) का इंतजार कर रहे संजय तो रेलवे पर कुछ ज्यादा ही नाराज दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले बताया गया कि ट्रेन दो घंटे देरी से चल रही है। लेकिन ये देरी बढ़ते-बढ़ते अब 9 घंटे तक हो गई है। हर कोई ट्रेन पकड़ने के लिए समय से स्टेशन निकला था। लेकिन किसी के पास कोई सटीक जानकारी नहीं थी और हजारों लोग यहां ठंड में कांप रहे हैं।

नई दिल्ली स्टेशन पर रेल यात्री मुकुंद ने कहा कि कोहरा तो हर साल आता है तो क्या रेलवे को इसके लिए पहले से तैयारी नहीं करनी चाहिए। क्या रेलवे को यात्रियों के लिए बेहतर इंतजार नहीं करना चाहिए।

वेटिंग रूम भी खचाखच भरा

कई दूसरे शहरों से आए यात्रियों का हाल तो और भी बुरा है। स्टेशन पर यात्रियों (Passengers) ने बताया कि वह ट्रेन पकड़ने के लिए अपने घर से यात्रा के एक दिन पहले ही निकले थे। वो भी ठंड में अब स्टेशन पर मुश्किल में हैं। डिविजनल रेलवे मैनेजर के एग्जीक्यूटिव एडवाइजर प्रेम शंकर झा (Prem Shankar Jha) ने कहा कि ऐसे यात्री रेलवे स्टेशन पर कुर्सी और बेंच पर बैठकर इंतजार कर सकते हैं। इसके साथ ही वे वेटिंग रूम में भी इंतजार कर सकते हैं।

Pic Social Media

महिलाओं को हो रही है भारी दिक्कत

गाजियाबाद स्टेशन (Ghaziabad Station) पर 26 साल की अनीता की पूरी रात यहां ट्रेन के इंतजार में गुजार चुकी है। 4 महीने की गर्भवती अनीता ऊंचाहार एक्सप्रेस का इंतजार कर रही थी लेकिन ये ट्रेन अचानक रद्द कर दी गई। इसके बाद अनीता ने अंबाला जाने वाली ट्रेन के बारे में जानकारी ली। लेकिन उसमें कोई टिकट नहीं थी। जनरल बोगी में तो पैर रखने की जगह नहीं होती है। अनीता ने बताया कि वह यहां अपने चचेरे भाई की शादी के लिए आई थी लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि इतनी ठंड होगी। स्टेशन पर बाहर में इंतजार करते हुए उसे ठंड भी लग गई।

22 घंटे की देरी से चल रही हैं ट्रेनें

बिहार के जयनगर से नई दिल्ली (New Delhi) को चलने वाली स्वतंत्रता एक्सप्रेस गाजियाबाद 22 घंटे की देरी से पहुंची। इसी ट्रेन में बिहार के सोनपुर से यात्रा कर रहीं गीता देवी ने बताया कि इस ट्रेन को सुबह 11 बजे पहुंचना था लेकिन यह गाजियाबाद दोपहर 3 बजे पहुंचेगी। ऐसे सैकड़ों यात्री घने कोहरे के कारण नई दिल्ली और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर मुश्किल में फंसे हुए हैं। हजारों लोग इस कड़कड़ाती ठंड में रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं। वहीं कुछ ट्रेन या तो कैंसिल हो जा रही है या फिर घंटों देरी से चल रही है।