Noida में बिल्डर कंपनी में हड़कंप..हज़ारों फ्लैट ख़रीदारों का डेटा ग़ायब

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा में एक बिल्डर कंपनी में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि यूनिटेक (Unitec) के देश भर की परियोजनाओं के 8855 खरीदारों का डाटा ही गायब हो गया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से गठित यूनिटेक बोर्ड खरीदारों की खोजबीन में लगा हुआ है। बकाये की वसूली के लिए शुरू की गई प्रक्रिया के बाद खरीदारों के नाम ही गायब होने की बात सामने आई है। इस मामले में बोर्ड की तरफ से खरीदारों से डाटा अपडेट (Data update) करने की मांग की है। इससे यह पता चल सके कि उनसे बकाये की रकम कब तक वापस मिल पाएगी। खास बात यह है कि फंड की कमी से यूनिटेक की परियोजनाओं का काम प्रभावित हो रहा है। कई परियोजनाओं में काम ठप्प पड़ा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन के दौरान आजतक के रिपोर्टर को गोली लगी

Pic Social media

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश के बाद यूनिटेक की परियोजनाओं का काम शुरू होने जा रहा है। कुछ काम एजेंसियों को सौंपे जा चुके हैं। काम के एवज में भुगतान आदि भी करना होगा। इसलिए बोर्ड की तरफ से पैसे का प्रबंधन किया जा रहा है। इसमें सबसे बड़ा अंश उन खरीदारों का है जिन्होंने फ्लैटों की बुकिंग कराई है और बचे हुए किस्तों का अभी तक भुगतान नहीं किया है।

यूनिटेक के डाटा बेस के अनुसार कुछ 16450 खरीदार हैं। इनमें से 14936 आवासीय और 1514 वाणिज्यिक परियोजनाओं के खरीदार हैं। इन परियोजनाओं का काम पूरा होने के बाद इन्हें कब्जा दिया जाएगा। 15 सितंबर 2017 के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन के क्रम में कोर्ट मित्र की तरफ से यूनिटेक के 12130 खरीदारों का डाटा एकत्र किया गया था। लेकिन यह कारगर साबित नहीं हो पाया। अब खरीदारों को बकाये के लिए ढूंढा जा रहा है।

1 फरवरी 2024 तक 7595 लोगों ने अपना डाटा अपडेट कर लिया है। खास बात यह है कि कोर्ट मित्र के डाटा के बावजूद 4320 खरीदार गायब थे। अब जबकि दोबारा डाटा अपडेट किया जा रहा है तो 8855 खरीदारों तक यूनिटेक के बोर्ड की पहुंच नहीं बन पा रही है। ऐसे में बोर्ड के लिए यह मामला परेशानी का कारण बना हुआ है।

बकाया ज्यादा, वसूली कम

बोर्ड के अनुसार एक परियोजना में 97 करोड़ रुपये के बकाये के एवज केवल 27 करोड़ रुपये की वापसी हुई है। अलग-अलग परियोजनाओं में बकाये की वसूली का आंकड़ा भी दूसरा ही है। ग्रेटर नोएडा की परियोजना में 17.94 के बकाये के एवज में केवल 1.8 करोड़ रुपये घर खरीदारों ने जमा किए हैं। ऐसे में परियोजना का काम आगे चलकर अटकने के आसार हैं। यही कारण है कि काम शुरू करने से पहले खरीदारों से पैसे आदि की वसूली के उपाय किए जा रहे हैं।

जानिए कहां कहां हैं यूनिटेक की परियोजनाएं

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरूग्राम, चेन्नई, कोलकाता, मोहाली, लखनऊ

यूनिटेक के वैसे खरीदार, जिनकी परियोजनाओं का काम शुरू होने वाला है। उनको बकाये का भगुतान जल्द से जल्द करना होगा। भुगतान के बिना काम प्रभावित हो सकता है। – वाईएस मलिक, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, यूनिटेक

बकाया चुकाने की अपील

यूनिटेक की तरफ से घर खरीदारों से बकाया चुकाने की अपील की गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत रिवाइज्ड पेमेंट प्लान लागू किया गया था, जिनकी किस्तें बीते जनवरी से शुरू हो चुकी हैं। इनमें जहां-जहां की परियोजनाओं के लिए काम दिया गया है। वहीं के खरीदारों को किस्तें चुकानी होती है।