पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 21 रनों से दी मात, सेमीफाइनल की खुली राह

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: पाकिस्तान ने विश्वकप के 35वें मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम से न्यूजीलैंड को 21 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुँचने के अपने उम्मीदों को जिंदा रखा है तो वहीं न्यूजीलैंड (New Zealand) पर अब सेमीफाइनल (Semi final) में पहुँचने का खतरा मंडराने लगा।
ये भी पढ़ेंः डिकॉक ने तोड़ डाले कई रिकॉर्ड,अब रोहित के रिकॉर्ड पर नज़र

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः सचिन से इस मामले में आगे निकले रिकॉर्ड किंग कोहली
पाकिस्तान टीम के इस जीत साथ ही श्रीलंका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा हो गई है और चौथे टीम की लड़ाई और भी तेज हो गई है।
बेंगलुरु में पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन किया और 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रनों का बड़ा स्कोर पाकिस्तान के सामने खड़ा किया।
न्यूजीलैंड के तरफ से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रचिन रविंद्र ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विश्वकप में अपना तीसरा शतक लगाया और 94 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली तो वहीं कप्तान केन विलियमसन ने भी 95 रन की पारी खेली।
402 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और 6 रन के स्कोर पर पहला झटका उसे लग गया लेकिन इसके बाद फखर जमान ने 81 गेंदों 11 छक्के और 8 चौकों की मदद से 126 रन की मैच विजेता पारी खेली।फखर का साथ दिया 66 रन बनाक कप्तान बाबर आजम ने और दोनो ने मिलकर नाबाद 195 रनों की पार्टनरशिप करी।
मैच 2 बार बारिश की वजह से रुका,पहली बार मैच रुका तो उस वक्त न्यूजीलैंड मैच में आगे था लेकिन जब दोबारा शुरू हुआ तो 41 ओवर में 342 रन का लक्ष्य पाकिस्तान को मिला लेकिन कुछ ही ओवर बाद एक बार फ़िर बारिश की वजह से मैच रुका तबतक पाकिस्तान मैच में आगे निकल चुका था और मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया तब पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम से 21 रनों से जीत मिली।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi