Pahalgam Attack: नकली वर्दी में थे आतंकी, चुन-चुनकर पर्यटकों को बनाया निशाना
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हो गया है। आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पहलगाम (Pahalgam) में आतंकियों (Terrorists) ने चुन-चुनकर पर्यटकों को निशाना बनाया। इस हमले से पूरे देशभर में आक्रोश है। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया जा रहा है। आतंकी हमला होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सऊदी अरब (Saudi Arabia) का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस स्वदेश लौट आए हैं।
नकली वर्दी में थे आतंकी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमले के समय आतंकियों ने नकली वर्दी पहनी हुई थी, इसलिए शुरुआत में किसी भी पर्यटक को उन पर शक नहीं हुआ। लेकिन कुछ ही देर बाद जब उन्होंने हिंदू पर्यटकों की पहचान पूछ कर उन पर फायरिंग शुरू कर दी, तो चारो तरफ भगदड़ मच गई। आतंकियों ने जानबूझकर ऐसे हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया, जो अपनी पत्नी या परिवार के साथ यहां आए हुए थे। इस आतंकी हमले की तस्वीरें और वीडियो बहुत ही दर्दनाक है। इस वीडियो में जिन महिलाओं के पतियों पर आतंकवादी हमला हुआ है, वो रोती और बिलखती हुई दिख रही हैं।
ये भी पढ़ेंः Corona is Back: भारत में फिर लौटा कोरोना, महिला की मौत से हड़कंप..युवक का इलाज जारी
महाराष्ट्र के पुणे से पहलगाम घूमने आईं आसावरी ने बताया कि आतंकी लोकल पुलिस की वर्दी में थे और मास्क भी पहने हुए थे। हमलावरों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया और खास तौर पर हिंदुओं से जबरन कलमा पढ़वाने की कोशिश की। जो नहीं पढ़ पाए, उन्हें गोली मार दी गई।
पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी और खुफिया ब्यूरो के एक अधिकारी (IB) की भी मौत हो गई है। नेवी अफसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल कोच्चि में तैनात थे। उनकी शादी 19 अप्रैल को हुई थी और वे हनीमून मनाने वहां गए थे। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हरियाणा के मूल निवासी हैं। उनकी पत्नी सुरक्षित हैं। दंपति सोमवार को श्रीनगर पहुंचे थे और फिर पहलगाम घूमने गए थे। घटना के बाद पत्नी की अपने पति के शव के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

आतंकवाद से निपटने की जंग में भारत के साथ नेपाल
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। नेपाल आतंकवाद से निपटने की इस जंग में भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। इस हमले के पीड़ितों में नेपाली नागरिक के होने की रिपोर्ट्स को सत्यापित कर रहे हैं और हरसंभव मदद मुहैया कराएंगे।
आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू होगा
आतंकियों के खिलाफ आज बड़ा ऑपरेशन शुरू होगा। NIA की टीमें दिल्ली और जम्मू से रवाना हो गई हैं। फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंचेगी। आर्मी, सीआरपीएफ, एसओजी, जम्मू पुलिस ने पूरे इलाके को कवर कर रखा है। हेलीकॉप्टर और ड्रोन का प्रयोग कर आतंकियों की तलाश की जा रही है। पहलगाम में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन खत्म होने का बाद एनआईए की टीम लोकेशन पर पहुंचेगी। वहीं, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शवों को पहलगाम हॉस्पिटल से श्रीनगर भेजा गया है।
ये भी पढ़ेंः Nautapa: नौतपा में इस बार पड़ेगी प्रचंड गर्मी, तारीख नोट कर लीजिए
राहुल गांधी ने क्या कहा जानिए
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आतंकी हमले को लेकर कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह और जम्मू एवं कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष तारिक कर्रा से बातचीत हुई। स्थिति को लेकर जानकारी मिली, पीड़ितों के परिवारों को न्याय मिलना चाहिए. हमारा पूरा समर्थन है।
पहलगाम हमले को लेकर पुतिन ने भी दी प्रतिक्रिया
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत में हुए आतंकी हमले को लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। पुतिन ने कहा कि राष्ट्रपति महोदया, प्रधानमंत्री महोदय, कृपया पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दुखद परिणामों पर अपनी संवेदनाएं स्वीकार करें, जिसके शिकार नागरिक थे, कई देशों के नागरिक।
उन्होंने आगे कहा कि इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि इसको अंजाम देने वाले अपराधियों को उचित सजा मिलेगी। मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहूंगा। कृपया मृतकों के निकट और प्रियजनों के प्रति अपनी सहानुभूति और समर्थन व्यक्त करें, साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करें।
इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद इंडिगो ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि श्रीनगर में उभरती स्थिति को देखते हुए, हम श्रीनगर और जम्मू से यात्रा करने वाले लोगों को उनकी यात्रा योजनाओं में किसी भी मुश्किल से निपटने में सहायता करने के लिए तैयार हैं। पोस्ट में आगे लिखा है कि हमने सफर के लिए फिर से योजना बनाने और रद्द करने के लिए छूट को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है, जो 22 अप्रैल को या उससे पहले की गई बुकिंग पर लागू है। इसके साथ ही 23 अप्रैल को श्रीनगर से और श्रीनगर के लिए दो फ्लाइट्स ऑपरेट कर रहे हैं, जिनमें से एक दिल्ली और मुंबई से है।
आज हो सकती है कैबिनेट कमेटी की मीटिंग
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकी हमलों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को कैबिनेट की बैठक कर सकते हैं। पीएम मोदी, सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत आ गए हैं। इस आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों के मारे की सूचना है। इससे पहले मंगलवार शाम को गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे और उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की।
आतंकी हमले में मारे गए मृतक की लिस्ट
सुशील नाथयल-इंदौर
सैयद अली हुसैन शाह-पहलगाम
हेमंत सुहास जोशी-मुंबई
विनय नरवाल-करनाल हरियाणा
अतुल श्रीकांत-ठाकुरवाड़ी
नीरज-उत्तराखंड
बितन अधकेरी-कोलकाता
सुदीप-नेपाल
शुभम द्विवेदी-कानपुर
प्रशांत कुमार-ओडिसा
मनीश रंजन-बिहार
एन रामचन्द्र-केरल
संजय लखन लेले-मुंबई
दिनेश अग्रवाल-छत्तीसगढ़
समीर गुहार-कोलकाता
दिलीप-मुंबई
जे सचेन्द्र मोली-विशाखापट्नम
मुधुसूदन-बंगलौर
संतोष-मुंबई
मंजू नाथ राव-कर्नाटक
कौस्तुभ गंगोटाय-महाराष्ट्र
भरत भूषण-बैंगलोर
सुमित परमार-गुजरात
यतेश परमार-गुजरात
टेक्निकल एम्प्लाई ऑफ एयरफोर्स- अरुणाचल प्रदेश
शैलेभ भाई-सूरत गुजरात

घायलों की लिस्ट
वीनी भाई- गुजरात
डॉ परमेश्वरम- तमिलनाडु
शशि कुमार-कर्नाटक
संत्रू आगे- तमिलनाडु
शोभित पटेल- मुंबई
विनय भाई-महाराष्ट्र
मानिक पटेल-महाराष्ट्र
रिनो पांडे-नेपाल
एस बालचंद्रू- महाराष्ट्र
अभिजवम राव- कर्नाटक
लक्षिता दास-रायपुर
हर्षा जैन-महाराष्ट्र
निकिता जैन-महाराष्ट्र
शशि कुमारी- ओडिशा
बालचंद्रा- तमिलनाडु
जया मिश्री-हैदराबाद
संत्रु आगे-कोलकाता


