फिल्म सिटी में ‘हाहाकार’..शूटर्स के साथ पहुंचे जौनपुर के ‘सरदार’

दिल्ली NCR

ज़िदंगी में दोस्त होने बहुत ज़रूरी हैं। वो जो आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़े हो सकें। ये कह सकें कि टेंशन मत लो.. हम हैं.. ना सब ठीक होगा। खासकर मीडिया की आपाधापी..जहां हर सेकेंड एक दिन के बराबर होता है। न्यूज़रूम में घुसने से लेकर निकलने तक पत्रकार..तनाव लेकर आता है और तनाव लेकर जाता है।

अगले दिन फिर वही चुनौती। खैर इन सबके बीच इस माहौल को लाइट बनाने के लिए जौनपुर के रहने वाले शूटर्स के सरदार विवेक मिश्रा ने नोएडा फिल्म सिटी में एक पार्टी का आयोजन किया जिसमें अलग-अलग चैनलों के पत्रकार साथी..जो कभी एक ही जगह काम कर चुके थे..शामिल हुए।

हंसी-ठिठोली के बीच शुरू हुआ जश्न..शाम ढलने के साथ परवान चढ़ता रहा। इधर-उधर की बातें हुई। गिले-शिकवे दूर हुए…बहुत दिनों बाद सब लोग एक जगह इकट्ठा हुए थे। शानदार आयोजन के लिए पत्रकार साथियों ने सरदार को धन्यवाद दिया..उम्मीद है शूटर्स ग्रुप का कारवां यूं ही आगे बढ़ता रहेगा..जय शूटर्स…बजाते रहो हूटर्स….

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi