SUPERTECH-1 ‘आंदोलन’…एक महीने बाद बनेंगे बिगड़े काम!

दिल्ली NCR

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1( Supertech Ecovillage-1 से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां पिछले एक महीने से अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन पर बैठे निवासियों की मेहनत रंग लाती दिख रही है। खबर के मुताबिक ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी(Greater Noida Authority) में बिल्डर ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव ने आखिरकार आंदोलन की सुध ली।

ये भी पढ़ें: खबरी मीडिया पर 100 UPSC टॉपर्स की लिस्ट..बेटियों ने मारी बाजी

सुपरटेक इकोविलेज-1 में चल रहे आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले जीएस वर्मा के मुताबिक बीएस त्रिपाठी, उमेश्वर दुबे, सुमित गुप्ता और अमोद पांडेय ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी(Greater Noida Authority) में बिल्डर ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव से मुलाकात की। चर्चा बड़े ही सौहाद्रपूर्ण वातावर्ण में हुई। जिसके बाद उम्मीद,दिशा और सकरात्मक ऊर्जा मे एक नई आशा का संचार हुआ है।

ये भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी से परेशान..जानिए इन राज्यों में कब होगी बारिश?

वर्माजी को उम्मीद है कि आगे भी हमारी जीत होगी। उन्होंने ये भी बताया कि इसी संबंध में आज एसीपी पांडे जी से भी मुलाकात हुई जिसमें उन्होंने इकोविलेज-1 की मांगों को सकरात्मक लेकर आस्वासन दिया है।

26 मई ओएसडी(बिल्डर) सौम्या श्रीवास्तव, NPCL के सौरव गांगुली, बिल्डर प्रतिनिधि और विधायक तेजपाल नागर जी के साथ ऑथोरिटी मे रेजिडेंट के साथ संयुक्त मीटिंग होगी। उम्मीद है कि उसी दिन समस्या का समाधान मिल जाये।

READ: Supertech Residents, Protest, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News