Punjab

Punjab में एक्साइज, टैक्स इंस्पेक्टर बनने का मौका, जल्दी करें आवेदन

TOP स्टोरी एजुकेशन पंजाब
Spread the love

Punjab में एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक आ चुकी है।

Punjab Excise Inspector Bharti 2025: पंजाब में एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर (Taxation Inspector) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट (Last Date) नजदीक आ चुकी है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन (Application) नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आवेदन करें। योग्य उम्मीदवार पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (PSSSB) की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 21 जनवरी 2025 है। पढ़ें पूरी डिटेल्स…
ये भी पढ़ेः Punjab: इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मान सरकार ने बढ़ा दी तनख्वाह

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि PSSSB ने कुल 41 पदों के लिए यह भर्ती निकाली है। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 15, SC (M&B) के लिए 06, SC (R&O) के लिए 02, BC के लिए 06, एक्स सर्विसमैन (जनरल/सेल्फ डिपेंडेंट) के लिए 03, एक्स सर्विसमैन SC के लिए 02, स्पोर्ट्स (जनरल) के लिए 02, PwD के लिए 03 और EWS के लिए 04 पद आरक्षित हैं।

योग्यता

पंजाब एक्साइज (Punjab Excise) और टैक्सेशन इंस्पेक्टर बनने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार ने कंप्यूटर एप्लिकेशन या IT से संबंधित न्यूनतम 120 घंटे का कोर्स (ISO 9001 प्रमाणित संस्थान से) या ‘O’ लेवल का DOEACC कोर्स किया होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखें।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। SC/BC के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष, राज्य/केंद्रीय कर्मचारी के लिए 45 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 47 वर्ष निर्धारित की गई है।

Pic Social Media

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार 35,400 रुपये मासिक सैलरी दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये, SC/BC/EWS के लिए 250 रुपये, भूतपूर्व सैनिक और उनके आश्रितों के लिए 200 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये रखा गया है।

ये भी पढ़ेः Punjab में पहली बार C-Pity कैंपों के जरिए 265 लड़कियों को सेना और पुलिस के लिए प्रशिक्षित किया गया

परीक्षा पैटर्न

पंजाब एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। परीक्षा के दो भाग होंगे- भाग A में पंजाबी भाषा (दसवीं कक्षा स्तर) के प्रश्न होंगे, जिसे केवल क्वालीफाई करना होगा। भाग B नौकरी से संबंधित होगा, और मेरिट लिस्ट केवल भाग B के आधार पर बनेगी। पंजाब की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।