30 साल बाद कश्मीर के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी

TV

कश्मीर के लोगों को सितंबर में गुड न्यूज मिलने जा रही है। 30 साल बाद घाटी के लोग थिएटर में बैठकर फिल्में देख सकेंगे। कश्मीर में पहला मल्टीप्लेक्स बनकर तैयार है। श्रीनगर में बन रहा मल्टीप्लेक्स अगले महीने यानि सितंबर में शुरू हो जाएगा।

Pic- सोशल मीडिया

यह मल्टीप्लेक्स आईनॉक्स द्वारा डिजाइन किया गया है। मल्टीप्लेक्स में 3 ऑडिटोरियम होंगे जिसमें 520 लोग एक साथ फिल्में देख सकेंगे। मल्टीप्लेक्स में फूड कोर्ट मौजूद रहेंगे। सबसे खास बात ये कि मल्टीप्लेक्स में नक्काशीदार छत होगी जिसमें कश्मीरी आर्ट का इस्तेमाल किया गया है साथ ही लॉबी में कश्मीर की लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है।

गौर करने वाली बात यह है कि यह मल्टीप्लेक्स 1989 से तीन दशकों के बाद कश्मीर में पहला सिनेमाघर होगा…क्योंकि 90 के दशक में बढ़ते आतंकवाद की वजह से सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था।

Pic- सोशल मीडिया

क्या होगा खास?
मल्टीप्लेक्स में युवाओं और बच्चों को मॉडर्न सिनेमा एंटरटेनमेंट का अनुभव प्रदान करने वाली तमाम सुविधाएं होंगी। मल्टीप्लेक्स के मालिक विकास धर श्रीनगर में प्रतिष्ठित ‘ब्रॉडवे’ थिएटर के मालिक विजय धर के बेटे हैं…जो कश्मीर की आवाम के लिए बड़ी सौगात लेकर आए हैं।

read: kashmir, multiplex, auditorium , film, bollywood, terrarium , modern cinema, entertainment, shrinagar, vikas dhar, brand way theater vijay dhar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *