Zepto..Blinkit

Online Order: Zepto..Blinkit से सामान आर्डर करने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Online Order: Zepto..Blinkit के ग्राहकों के लिए आ गई बड़ी और अच्छी खबर

Online Order: अगर आप भी Blinkit, Zepto, Swiggy या किसी दूसरे इंस्टेंट डिलेवरी ऐप्स से सामान ऑर्डर करते हैं तो यह खबर खास आपके ही लिए है। आपको बता दें कि आजकर मेट्रो सिटी से लेकर देश के बड़े शहरों में यही ऐप सबसे ज्यादा प्रयोग हो रहे हैं। दूध ब्रेड से लेकर इलेक्ट्रानिक्स (Electronics) और कार की टेस्ट राइड भी इन्ही ऐप की सहायता से बुक की जा सकती है। लेकिन इन ऐप में एक समस्या यह है कि जितनी देर में ऑर्डर घर पर आता है उससे ज्यादा समय तो ऐप सिलेक्ट करने में लगता है। कहने का मतलब है कि पहले सारे ऐप्स पर चेक करो कि कौन सबसे सस्ता दे रहा है। किस पर ज्यादा ऑफर चल रहा है। इस चक्कर में बहुत ज्यादा समय चला जाता है। मगर अब आगे से शायद ऐसा नहीं होगा। हमारे पास आपके लिए एक खास जुगाड़ है जो सारे इंस्टेंट डिलेवरी ऐप्स (Instant Delivery Apps) का तिया-पांचा खोल कर रख देगा। कंपेयर करने का काम ही नहीं रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Traffic Rule: सड़क पर यहां-वहां गाड़ी खड़ी करने वाले ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

quickcompare से मिलेगी सारी जानकारी

आपको बता दें कि quickcompare वह प्लेटफॉर्म है जिसनें आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस ऐप ने 10 मिनिट डिलेवरी ऐप्स से ऑर्डर करने की सबसे बड़ी समस्या खत्म कर दी है। कहीं जाने की जरूरत नहीं है। बस आपको यहां पर उस प्रोडक्ट का नाम डालना होगा और फिर सब स्क्रीन पर नजर आने लगता है। एक तो चारों ऐप का डिलेवरी टाइम स्क्रीन पर दिखाई देने लगता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दूसरा उनकी कीमत भी पता चल जाती है। सबसे सस्ता ऊपर और सबसे महंगा सबसे नीचे दिखाई देता है। इसके साथ में प्रोडक्ट से जुड़े कई ऑप्शन भी स्क्रीन पर नमूदार होते हैं। अब आपने कहां से खरीदना है, वो आपको मर्जी। मतलब सबसे किफायती वाला या महंगा वाला। स्क्रीन पर टच करने पर यहीं से ऑर्डर भी हो जाएगा। ऐप गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि सारे प्रोडक्ट इस ऐप पर कंपेयर के लिए मौजूद हैं लेकिन ज्यादातर जरूरत के समान को लिस्ट किया गया है। धीरे-धीरे सारे प्रोडक्ट लिस्ट हो ही जाएंगे।

ये भी पढ़ें- CM Yogi: यूपी की लड़कियों को फ्री स्कूटी देंगे CM योगी..ये रही डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन ऐप्स से ऑर्डर मिनटों में आ तो जरूर जाता है लेकिन यह कोई सस्ता सौदा नहीं होता है। स्पेशली जब आप एक या दो प्रोडक्ट ही ऑर्डर करते हैं। कई बार फाइनल अमाउन्ट दोगुने से भी ज्यादा हो जाता है। इसलिए ऑर्डर करने से पहले ठीक से जानकारी कर लें।