ओली पोप के शतक ने इंग्लैंड को दी संजीवनी, भारत पर बनाई 126 रन की बढ़त

क्रिकेट WC खेल

Cricket News: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन ओली पोप (Ollie Pope) के नाबाद 148 रन की बदौलत इंग्लैंड (England) की टीम 126 रनों की मजबूत बढ़त बनाने में कामयाब हो गई है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 316 पर 7 विकेट है और अभी भी ओली पोप नाबाद हैं और उनका साथ 16 रन बनाकर रेहान अहमद दे रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः विराट पर भारी पड़े पैट कमिंस, चुने गए क्रिकेटर ऑफ द ईयर

Pic Social Media

तीसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 421 पर 7 विकेट से आगे शुरू की और पूरी टीम सिर्फ 15 रन और जोड़कर 436 पर ऑल आउट हो गई। भारत के तरफ रविन्द्र जडेजा शतक बनाने से चूक गए। रविंद्र जडेजा ने 87 रन बनाकर अपना विकेट जो रूट को दिया।

इंग्लैंड जब दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी तो उसके सामने 190 रनों का लीड था और ऐसा लगा कि इंग्लैंड ये मैच पारी से हार जाएगा लेकिन ओली पोप के नाबाद 148 रन और बेन डकेट 47 रन ने टीम को पारी के हार से बचाने के साथ टीम को एक मजबूत बढ़त भी दिला दी है।

Pic Social Media

दिन की शुरुआत भारत द्वारा इंग्लैंड की दूसरी पारी में तेजी से बढ़त बनाने के साथ हुई। अश्विन ने अराउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए जैक क्रॉली को आउट किया, जबकि बुमराह ने डकेट और जो रूट के खिलाफ विकेट हासिल किए।

Pic Social Media

हालाँकि, ओली पोप की लचीली बल्लेबाजी ने इंग्लैंड को और झटके लगने से बचा लिया।भारत के अनुभवी स्पिनरों जड़ेजा और अश्विन ने इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश की। जडेजा ने बेयरस्टो को आउट किया और अश्विन ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को टेस्ट क्रिकेट में 12वीं बार आउट कर एक अहम उपलब्धि हासिल की।

Pic Social Media