Traffic Update: OLA-UBER में सफ़र करने वालों के लिए बड़ी ख़बर

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Delhi News: दिल्ली-एनसीआर इन दिनों बढ़ते प्रदूषण के कारण हालत खराब है। प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सरकार बहुत सारे पाबंदी लगा रही है, लेकिन अभी तक कुछ संतोषजनक परिणाम नहीं मिला है। बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) रोज नए-नए फैसले ले रही है। अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड Uber OLA समेत अन्य ऐप आधारित कैब की दिल्ली में एंट्री पर रोक लगा दी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री (Environment Minister) गोपाल राय ने ये ऐलान किया है कि केजरीवाल सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली में रजिस्ट्रेशन वाली यानी सिर्फ DL नंबर वाली ऐप आधारित कैब ही चल सकेंगी। गोपाल राय ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ऐप आधारित दिल्ली से बाहर की रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है।
ये भी पढे़ंः Traffic Update: गुरुग्राम और फरीदाबाद में गाड़ी चलाने वाले क्यों हैं परेशान?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः गाज़ियाबाद स्टेशन पहुंचना होगा आसान..यूपी सरकार का रोड मैप पढ़िए
दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां घोषित
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया है। सभी स्कूलों में 09 नवंबर से 18 नवंबर तक विंटर ब्रेक यानी सर्दी की छुट्टियां घोषित की गई हैं। इससे पहले वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने स्कूलों में 10 नवंबर तक फिजिकल क्लासेस बंद करके ऑनलाइन क्लासेस पर शिफ्ट कर दिया है। सर्दियों की घुट्टियों के ऐलान के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी में 18 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे।
दिल्ली में प्रदूषण कम करने में जुटी केजरीवाल सरकार
दिल्ली-NCR में लोग प्रदूषण की समस्या का सामना कर रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और एलर्जी जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इस पर काबू पाने के लिए तमाम कदम उठा रही है। लेकिन अब तक प्रदूषण को काबू में नहीं किया जा सका है। हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है।

Read World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi