गाज़ियाबाद स्टेशन पहुंचना होगा आसान..यूपी सरकार का रोड मैप पढ़िए

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad News:
अब गाज़ियाबाद स्टेशन पहुंचना बेहद आसान होने वाला है। 180 किमी प्रति घंटे की डिज़ाइन गति के साथ चलने वाली नमो भारत ट्रेनें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में परिवहन के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिख रही हैं। एनसीआरटीसी यात्रियों की सुविधा के लिए, एक कदम आगे बढ़ाते हुए, प्राथमिक खंड के स्टेशनों से लास्ट-माइल कनेक्टिविटी के नए विकल्प प्रदान कर रहा है । इसी क्रम में एनसीआरटीसी (NCRTC) ने गाज़ियाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज़ लिमिटेड के साथ मिलकर गाज़ियाबाद में विभिन्न रूटों पर चलने वाली 50 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक सिटी बसों (50 Air Conditioned Electric City Bus) को प्राथमिक खंड (Primary Section) के मुख्य स्टेशनों से जोड़ने की व्यवस्था की है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः दीवाली, छठ पर जाना है घर..बसों की टाइमिंग नोट कर लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida: अट्टा मार्केट के रेस्तरां पर ग्रहण..जानिए पूरा मामला
इसके तहत, गाज़ियाबाद के विभिन्न दिशाओं में संचालित बस रूट, जैसे लोनी, कौशाम्बी, गाज़ियाबाद पुराना बस अड्डा, डासना, मुरादनगर और मोदीनगर स्थित गोविंद पुरी से संचालित वातानुकूलित इलेक्ट्रिक सिटी बसों ने हाल ही में आरआरटीएस स्टेशनों से जुड़ कर संचालन आरंभ कर दिया है। इससे गाज़ियाबाद क्षेत्र में मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के द्वारा यात्रियों को सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का एहसास कराएगा। ये बसें प्राथमिक खंड के मुख्य स्टेशनों पर प्रवेश-निकास द्वार के पास बनाए गए विशिष्ट बस ड्रॉप ऑफ लेन में रुक रही हैं, जहाँ से नमो भारत ट्रेनों के यात्री इनमें बैठकर आगे की यात्रा का लाभ उठा रहे हैं। ये स्टेशन साहिबाबाद (Sahibabad), गाज़ियाबाद, गुलधर और दुहाई आरआरटीएस स्टेशन (RRTS Station) हैं। अभी ये बसें विभिन्न रूटों, जैसे दिलशाद गार्डन से डासना और मसूरी, कौशाम्बी (Kaushambi) से एएलटी (LLT), आश्रम, दादरी, गोविंदपुरी और मोदीनगर, पुराने बस अड्डे से गाज़ियाबाद, लोनी और मंडोला आदि के बीच चलती हैं।

इसके साथ ही, एनसीआरटीसी के अनुरोध पर दिल्ली परिवहन निगम (DTC) पहले से ही आनंद विहार बस अड्डे से साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन तक वातानुकूलित इलेक्ट्रिक डीटीसी बसों की सुविधा प्रदान कर रहा है। DTC की यह बस सेवा आनंद विहार आईएसबीटी से सुबह 6.20 पर रवाना होती है जबकि आखिरी बस रात 9.35 बजे साहिबाबाद के लिए रवाना होती है। साहिबाबाद से आनंद विहार क लिए पहली बस सुबह 07.05 बजे से दोपहर 22:20 बजे तक उपलब्ध रहती है। ये बसें साहिबाबाद और आनंद विहार आईएसबीटी पर हर 20 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध हैं।

एनसीआरटीसी (NCRTC) इन बस सेवाओं के संचालन की सही सूचना यात्रियों को देने के लिए बसों में उपलब्ध जी०पी०एस के एकीकरण करने का भी प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही, प्राथमिक खंड के सभी चार महत्वपूर्ण स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की सेवा भी उपलब्ध है। ये लास्ट-माइल कनेक्टिविटी विकल्प यात्रियों को उनकी यात्रा के अंतिम चरण के लिए कनेक्टेड, तेज़ और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन विकल्प प्रदान करेंगे जो आज के पर्यावरण को देखते हुए एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है।

प्राथमिक खंड के परिचालन के साथ ही एनसीआरटीसी का निरंतर प्रयास रहा है कि यात्रियों को एक छोर से अंतिम छोर तक निर्बाध यात्रा की सुविधा प्रदान की जाए। इसके लिए, विभिन्न लास्ट माइल कनेक्टिविटी विकल्प उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहें हैं, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग नमो भारत ट्रेनों की सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

एनसीआरटीसी के इन प्रयासों से आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड, गाज़ियाबाद सिटी बसों एवं इलेक्ट्रिक ऑटो के सुनियोजित संचालन से दिल्ली के आनंद विहार से लेकर गाज़ियाबाद के सुदूर इलाके एकीकृत परिवहन प्रणाली से जुड़ गए हैं । इससे न केवल मुरादनगर, मोदीनगर, कौशाम्बी, राज नगर आदि जैसे शहरी केंद्रों बल्कि प्राथमिक खंड के आसपास के महत्वपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों जैसे बीकनपुर, मिलक चकरपुर, शाहपुर निज मोरटा, बसंतपुर सेंथली और अटौर नगला आदि के यात्री भी नमो भारत ट्रेनों से निर्बाध यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi