Noida: हनुमान प्रतिमा स्थापित कर रहे पुजारी को पुलिस ने क्यों उठाया?

दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा से बड़ी खबर आ रही है, आपको बता दें कि नोएडा के बादलपुर क्षेत्र में उस समय वक्त अफरा तफरी मच गयी जब वहां पर स्थित एक मंदिर में भगवान हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर रहे पुजारी को चौकी इंचार्ज (Chowki Incharge) ने उठाया। पुलिस जबरन मंदिर पुजारी को जीप में बैठाकर कोतवाली ले गई। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी तेजी से वायरल होने लगा है। वीडियो वायरल होते देख एसीपी बिसरख व एसडीएम दादरी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला व मूर्ति को मंदिर परिसर में स्थापित कराया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की Gaur City में क्यों हुआ बवाल?


आपको बता दें कि बादलपुर कोतवाली क्षेत्र (Badalpur Kotwali area) के धूम मानिकपुर में स्थित श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी मंदिर स्थापित है। मंदिर के पुजारी करण गिरी ने कहा कि मंदिर परिसर के पास स्थित वेयरहाउस मालिक ने मंदिर की कुछ जमीन पर कब्जा किया है। उसका 16 फीट का रास्ता है जबकि वो 24 फीट पर कब्जा करने के चक्कर में है। बची आठ फीट जमीन मंदिर समिति की है। बुधवार को बची जमीन पर मंदिर महंत अजय गिरी चबूतरा बनवाकर भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित कर रहे थे।

आरोप है कि इसी दौरान धूम मानिकपुर चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह आए और मंदिर में चल रहे हवन-पूजन को बंद कराकर मूर्ति को मौके से हटवा दिया। पुलिस जबरन महंत को जीप में बैठाकर कोतवाली ले गई। इस घटना का वीडियो जब वायरल होने लगा तो एसीपी बिसरख हेमंत उपाध्याय व एसडीएम दादरी ने मौके पर पहुंचकर जमीन का विवाद सुलझने तक प्रतिमा को सर्वसम्मति से मंदिर परिसर में ही स्थापित कराया। विवादित जगह की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होनी है।

एसीपी हेमंत उपाध्याय ने कहा कि मंदिर समिति व वेयरहाउस संचालक दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद है। जिस पर मंदिर के महंत प्रतिमा स्थापित कर रहे थे। विवाद शांत करा दिया गया है। उपजिलाधिकारी आलोक कुमार गुप्ता के साथ मौका निरीक्षण भी किया गया है। जांच कराने के बाद जिसकी जमीन होगी, उसको कब्जा दे दिया जाएगा। चौकी इंचार्ज के प्रति विभागीय जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।