Noida

Noida: नोएडा की इस पॉश सोसायटी में युवक ने जन्मदिन के दिन ख़ुद को क्यों मारी गोली?

Trending नोएडा
Spread the love

Noida: नोएडा के इस पॉश सोसाइटी में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।

Noida News: नोएडा के एक्सप्रेसवे थानाक्षेत्र की सेक्टर-134 स्थित इस पॉश सोसाइटी (Posh Society) में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक 25 वर्षीय युवक ने जन्मदिन की पार्टी (Birthday Party) के दौरान संदिग्ध हालात में खुद को गोली मार ली। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

आपको बता दें कि घायल युवक की पहचान बुलंदशहर के खानपुर निवासी विक्रम ठाकुर (Vikram Thakur) के रूप में हुई है। वह नोएडा में जेपी कॉसमॉस सोसाइटी के एक फ्लैट में किराए पर रह रहा था। उसके साथ दो और दोस्त भी इस फ्लैट में रहते थे। विक्रम पहले कार चालक का काम करता था, लेकिन बीते डेढ़ महीने से बेरोजगार था।

जन्मदिन पार्टी में हुआ हादसा

शनिवार को विक्रम के दोस्त आदर्श का जन्मदिन था। इसी उपलक्ष्य में फ्लैट पर पार्टी रखी गई थी, जिसमें आठ से दस युवक शामिल हुए थे। इनमें कुछ सोसाइटी के निवासी थे और कुछ बाहर से आए थे। आदर्श भी बाहर से आया था और पार्टी में शामिल हुआ था।

कमरे में जाकर मारी खुद को गोली

पार्टी रात करीब दो बजे तक चलती रही। इसी दौरान विक्रम अचानक अपने कमरे में गया, दरवाजा बंद किया और सिर में पिस्तौल से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर जब दोस्त कमरे में पहुंचे, तो वह लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था। आनन-फानन में उसे पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने अगले 48 घंटे को महत्वपूर्ण बताया है। सूचना मिलते ही पुलिस और उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

अब तक नहीं मिली खुदकुशी की ठोस वजह

पुलिस के अनुसार, विक्रम ने खुद को गोली क्यों मारी, इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। मामले में युवक के परिजनों ने अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस फिलहाल विभिन्न एंगल से जांच कर रही है।

ब्रेकअप के बाद मानसिक तनाव में था विक्रम

प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि विक्रम का हाल ही में अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप हुआ था। इसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसने यह बात अपने दोस्तों से भी साझा की थी। लेकिन, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है, इसलिए पुलिस इस पहलू की भी गंभीरता से जांच कर रही है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Dengue: नोएडा-ग्रेटर नोएडा की 17 सोसायटी में डेंगू-मलेरिया का कहर टूटा

हथियार कहां से आया, यह बना जांच का बड़ा सवाल

विक्रम के पास पिस्तौल कहां से आई, यह सवाल पुलिस के लिए सबसे बड़ा है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार लाइसेंसी था या अवैध। यदि वह पहले से पिस्तौल रखता था, तो पुलिस मान रही है कि वह पहले से किसी मानसिक दबाव या योजना में था। विक्रम के मोबाइल की भी जांच की जा रही है, जिससे इस घटना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।

विक्रम अविवाहित था और उसके परिवार में एक भाई और एक बहन हैं। बहन की शादी हो चुकी है, जबकि उसका भाई हरियाणा में जेसीबी ऑपरेटर के रूप में काम करता है। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है।

पार्टी में शामिल दोस्तों पर भी उठे सवाल

पुलिस को पार्टी में शामिल युवकों की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। जब सभी से अलग-अलग पूछताछ की गई, तो उनके बयानों में भिन्नता पाई गई। पुलिस अब सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे यह साफ हो सके कि कौन-कौन पार्टी में शामिल था और घटना के समय क्या हुआ।

ये भी पढ़ेंः Khatu Shyam: 42 घंटे तक भक्त नहीं कर पाएंगे बाबा के दर्शन, जानिए क्यों?

एसीपी ट्विंकल जैन ने कहा, ‘विक्रम ने जन्मदिन पार्टी के दौरान अचानक कमरे में जाकर खुद को गोली मार ली। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। परिजनों से शिकायत दर्ज करने को कहा गया है, और हम जल्द ही पार्टी में शामिल युवकों से दोबारा पूछताछ करेंगे।’ पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा से घटना के कारणों का पता लगाने में मदद मिल सकती है।