Noida: बिल्डर की गिरफ़्तारी के लिए निकला वारंट..पढ़िए ख़बर

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा के बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी के खिलाफ गिरफ़्तारी की वारंट जारी हो गया है। जिला न्यायालय (District Courts) ने बिल्डर सतिंदर सिंह भसीन उर्फ मोंटू की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है। धोखाधड़ी के मामले में बिल्डर कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था, पुलिस बिल्डर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida के फ्लैट खरीदारों को योगी सरकार का तोहफ़ा

ये भी पढ़ेंः दुनिया के वो 3 स्मार्ट शहर..और उनकी लाइफ स्टाइल देख लीजिए
प्राप्त सूचना के अनुसार सतिंदर सिंह भसीन ने सेक्टर-143 में फेस्टिवल सिटी (Festival City) नाम का कॉमर्शियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया था। इसमें करीब 1600 खरीदारों ने निवेश किया। इनसे अरबों रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। इस मामले में फेस्टिवल सिटी वेल्फेयर एसोसिएशन कानूनी लड़ाई लड़ रही है। सतेंद्र भसीन के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में राजीव निझावन ने एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई थी। राजीव निझावन फेस्टिवल सिटी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि बिल्डर परियोजना पर काम नहीं किया गया है। बड़े पैमाने पर बायर्स के साथ जालसाजी, धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा हुआ है।
बिना रोड टैक्स दिए दौड़ रहे वाहन जब्त
परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम (Enforcement Team) ने बिना रोड टैक्स जमा किए चल रहे 15 व्यावसायिक वाहन जब्त किए। वाहनों को सेक्टर 62 स्थित डी पार्क के पास खाली मैदान समेत अन्य स्थानों पर रखा गया है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi