Noida Traffic Update : महामाया फ्लाईओवर के पास लंबा जाम

दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, khabrimedia.com

अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जा रहे हैं तो खबर को जरूर पढ़िए.. क्योंकि Noida के सेक्टर 95 में बना महामाया फ्लाईओवर के समीप जाम से डीएनडी लूप तक ट्रैफिक लग गया। इस जाम के चलते नोएडा से लेकर के दिल्ली जाने वाले लोग घंटों – घंटों तक जाम में फंस गए। इसके बाद यातायात पुलिस की तरफ से ट्रैफिक ड्यूटी लगाकर ट्रैफिक हटाने की नाकाम कोशिश लगातार जारी है।
यातायात पुलिस के अनुसार यदि मानें तो नोएडा – दिल्ली के बीच मुख्य बॉर्डर से रोजाना कुल 10 लाख से भी ज्यादा वाहनों की आवाजाही होती है।

वहीं, एक गुड न्यूज भी है कि रोजाना जाम की स्थिति को देखते हुए चिल्ला बॉर्डर से लेकर महामाया फ्लाईओवर के समीप लगने वाले ट्रैफिक को दूर करने के लिए सड़क चौड़ी करने की डीपीआर अब फाइनल हो गई है। ये सड़क फुटपाथ और डिवाइडर को संकरा कर चौड़ी की जाएगी। वहीं, इससे दोनों साइड एक एक और अतिरिक्त लेन भी बनाई जाएगी। इसके बाद यहां पर आगे एजेंसी का चयन कर नोएडा अथॉरिटी की अगस्त के लास्ट तक काम को फिर से शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

इंजीनियर का कहना है कि डीएनडी से लेकर के फिल्मसिटी फ्लाईओवर पर चढ़ने और उतरने वाले लूप पर स्पेशली सड़क की चौड़ाई बढ़ा दी जाएगी। सेक्टर 18 की ओर से फ्लाईओवर पर चढ़कर सेक्टर 95 दलित प्रेणना के सामने उतरते लंबा जाम लगता है। वहीं, यहां पर सेंट्रल वर्ज की चौड़ाई भी कम हो जाएगी। डीएनडी पर उतरने और चढ़ने वाले लूप पर ग्रीन बेल्ट कम कर रोड को चौड़ी की जाएगी। इस तरह से चिल्ला बॉर्डर से लेकर महामाया फ्लाईओवर की ओर आते समय फुटपाथ को कम कर सेक्टर 15 ए की दीवार के साथ ही लेकर के आया जाएगा। सेक्टर 15 ए के सामने भी दूसरी ओर फुटपाथ के साइज को कम किया जाएगा। वहीं, पूरे सड़क चौड़ीकरण के काम से 53 पेड़ों को शिफ्ट लिए जाने की आवश्यकता होगी।