Noida Traffic Challan: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने यह हो रहे हैं खूब चालान, हो जाइए सावधान
Noida Traffic Challan: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और दिल्ली जाने का सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि द्लिली जाने वाले जेवर चौराहे (Jewel Crossing) के आसपास मनमाने तरीके से सड़क पर गाड़ियां पार्क करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जेवर (Jevar) में लगने वाले जाम के कारण ई रिक्शा, ऑटो और सड़क पर पार्क करने वाले कार चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर ई-चालान किए गए।
ये भी पढ़ेंः Expressway: नोएडा से दिल्ली फर्राटा भरेगी आपकी गाड़ी..यहां बनेगा नया एक्सप्रेसवे

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने झाजार रोड पर सड़क किनारे लगने वाली फल, सब्जी और फास्ट फूड की ठेलियों को नगर पंचायत से दिए गए क्षेत्र में लगाने के लिए कई बार सड़कों से हटाया। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि चौराहे के आसपास सड़क व उसके आसपास खड़े होने वाले वाहनों के लगातार ई चालान किए जाएंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए क्यों किए गए चालान
ट्रैफिक प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र दीक्षित ने जानकारी दी कि बुधवार सुबह से जेवर चौराहे के 200 मीटर के दायरे में सड़क पर पार्क होने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ई चालान जारी किए गए। जिसमें कार, ई रिक्शा, आटो सहित 50 से ज्यादा वाहनों के चालान किए गए। जेवर बाजार में समान आदि की खरीदारी या दूसरे कामों से आने वाले लोग जेवर चौराहे के आसपास नो पार्किंग जोन में गाड़ियों को खड़ी कर निकल जाते हैं, जिसके कारण से दिनभर जान की समस्या बनी रहती है।
ये भी पढ़ेंः Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टू-व्हीलर ले गए तो…?
चालकों पर हेयर स्टाइल का क्रेज
सड़कों पर बेतरतीब तरीके से फर्राटा भरते दो पहिया वाहन चालक हेयर स्टाइल के शौक में शासन के नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान को खुलकर झटका दे रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि सड़क दुघर्टना में जान गंवा चुके लोग और ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई में वृद्धि के बाद भी चालकों की लापरवाही कम नहीं हो रही है।
चौंकाने वाली बात यह है कि 20 से 49 साल के चालक हेलमेट पहनने में पांच सेकेंड बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा के प्रति चालकों में जागरूकता बढ़ाने की योजना तैयार की है। इसमें सोसायटी की आरडब्ल्यूए, सेक्टर्स की एओए, औद्योगिक इकाइयां, फैक्ट्री व अन्य प्रतिष्ठान को नोटिस भेजकर बिना हेलमेट दो-पहिया वाहन चलाने और चालकों को प्रतिष्ठान में प्रवेश न देने की अपील की है।

