Noida Police

Noida Police: वाह नोएडा पुलिस..साइबर क्राइम के शिकार पीड़ितों के 26 करोड़ वापस दिलवाए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida Police: नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, पीड़ितों के वापस मिले 26 करोड़

Noida Police: साइबर ठगी का मामला दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। साइबर ठग (Cyber ​​Thug) हर दिन किसी न किसी को अपना शिकार बनाते रहते हैं। साइबर ठगों का शिकार बनने के बाद लोग पुलिस की सहायता का रुख करते हैं। समय रहते जिसने भी पुलिस से शिकायत की उन्हें ठगी के रुपये भी वापस मिल गए। आपको बता दें कि नोएडा पुलिस (Noida Police) ने 14 महीने में साइबर ठगी के 25 करोड़ 96 लाख से ज्यादा की रकम पीड़ितों को वापस दिलाई है। साल 2024 के जनवरी से फरवरी 2025 तक साइबर क्राइम में शामिल 553 साइबर जालसाजों (Cyber Scammers) को गिरफ्तार किया है। अगर आप समय से अपने साथ हुई साइबर ठगी की शिकायत पुलिस से करते हैं तो आपके पैसे वापस मिल सकते हैं।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग अगले 2 साल तक परेशान रहेंगे!

Pic Social Media

डीसीपी साइबर सुरक्षा प्रीति यादव ने जानकारी दी कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में हाल के सालों में साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ी हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने इस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest), निवेश के नाम पर, केवाईसी अपडेट करने, बिजली बिल छूट आदि से जुड़ी साइबर घटनाओं में शामिल 553 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

साइबर क्राइम पुलिस (Cyber ​​Crime Police) और साइबर सेल ने 14 महीने में डिजिटल अरेस्ट, निवेश और केवाईसी फ्रॉड के मामले में 87 और आईटी एक्ट में 466 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान विभिन्न साइबर अपराधों से संबंधित घटनाओं से जुड़े 10 करोड़ 32 लाख 28 हजार 231 रुपये वापस कराए। वहीं डिजिटल अरेस्ट के 1 करोड़ 31 लाख 67 हजार 874 रुपये, आईटी एक्ट के तहत 1 करोड़ 8 लाख 94 हजार 666 रुपये वापस दिलाए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वहीं एनसीआरपी पोर्टल (NCRP Portal) पर मिली 29048 शिकायतों से संबंधित 13 करोड़ 23 लाख 60 हजार 581 रुपये पीड़ितों को वापस दिलाए गए। कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 10 हजार से ज्यादा संदिग्ध मोबाइल नंबरों को भी बंद कराया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) के मुताबिक साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। इसके लिए साइबर थाने और साइबर सेल की टीम लगाई गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए बताया कि डर व लालच से दूर रहें और थोड़ी सावधानी बरतें तब साइबर ठगी से बचा जा सकता है।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: इस सोसायटी में ब्रैंड न्यू BMW पर गिरा प्लास्टर..देखिए वीडियो

इस तरह की ठगी सबसे अधिक

आपको बता दें कि इन दिनों नोएडा समेत देशभर में इनवेस्टमेंट फ्रॉड, पार्ट टाइम जॉब फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, एयरपोर्ट पार्सल/गिफ्ट फ्रॉड, मैट्रिमोनियल फ्रॉड, लोन फ्रॉड, रिश्तेदार के नाम पर फ्रॉड(सोशल इंजीनियरिंग) फ्रॉड, फिशिंग की ठगी खूब ज्यादा हो रही है।