Noida में आवारा कुत्तों का आतंक, घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं लोग
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोग आवारा कुत्तों के आतंक से काफी परेशान हैं। आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन किसी न किसी को आवारा कुत्ते (Stray Dogs) अपने शिकार बना ही लेते हैं। इसी को लेकर नोएडा की गार्डेनिया गेटवे सोसायटी (Gardenia Gateway Society) में कुत्ते के हमलों के बढ़ने के बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस से सहायता मांगी है। सोसायटी के परिसर, पार्क, पार्किंग (Parking) या फिर बेसमेंट में अचानक आवारा कुत्ते आते हैं और हमला कर देते हैं। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। इन घटनाओं के कारण से सोसायटी में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।
ये भी पढे़ंः Maa Vaishno Devi: नोएडा के लोगों के लिए खुशखबरी..इस एयरपोर्ट से जम्मू के लिए डायरेक्ट फ्लाइट

आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर 75 स्थित गार्डेनिया गेटवे सोसायटी (Gardenia Gateway Society) के लोगों ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि हम अपनी सोसायटी में जमा हुए आवारा कुत्तों से परेशान और आतंकित हैं। ये आवारा कुत्ते सोसायटी के छोटे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर हमला बोल रहे हैं। इनमें से कई लोग हाल ही में गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। ये आवारा कुत्ते अब रोजाना स्थानीय लोगों को काटते हैं और बच्चों का पार्क में खेलना और महिलाओं और पुरुषों का अपनी सोसायटी के परिसर में टहलना मुश्किल हो रहा है।
सोसाइटी के निवासियों के मुताबिक कोई भी इन आवारा कुत्तों का दुश्मन नहीं है, लेकिन जब बात छोटे बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों या अपने परिवार के किसी सदस्य की जान जोखिम में डालने की आती है, तो कृपया हमें इन आवारा कुत्तों के आतंक से निपटने के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों का निर्देश दें।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद नॉन स्टॉप फर्राटा भरेगी आपकी गाड़ी..ये रही डिटेल
सोसाइटी के निवासियों ने पुलिस को बताया कि हमने कई बार विरोध किया और इन कुत्तों को यहां से भगाने का प्रबंध भी किया लेकिन नोएडा के तथाकथित कुत्ता प्रेमी सोसायटी में आकर हमें धमकाने लगे कि अगर हमने इन आवारा कुत्तों के साथ बुरा व्यवहार किया या इन्हें यहां से भगाया तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा। सोसायटी के सभी निवासी बहुत ही भ्रमित और डरे हुए हैं कि इस गंभीर और खतरनाक समस्या से कैसे निजात पाया जाए?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में रेडिकॉन वेदांतम सोसायटी में भी आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं। यहां सोसायटी कैंपस में कुत्तों ने तीन दिनों में पांच लोगों पर हमला किया। बीते शनिवार को दो महिलाओं को काट लिया था। वहीं इससे एक दिन पहले ही शुक्रवार को एक पुरुष की कमर पर कुत्ते ने हमला कर दिया था। परिसर के बेसमेंट में कुत्तों ने अपना अड्डा बनाया है। ग्रेटर नोएडा में शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं।

