Noida-ग्रेटर नोएडा में गंगाजल सप्लाई को लेकर अच्छी ख़बर..पढ़िए

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Noida News:
नोएडा में पानी की किल्लत झेल रहे नागरिकों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। गंगा नदी (The River Ganges) की सफाई होने के बाद अब नोएडा वासियों (Noida Residents) को कई गुना गंगाजल मुहैया कराया जाएगा। वहीं गंगाजल की 80 क्यूसेक (Cusec) परियोजना की लाइन की मरम्मत की जा रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः जेवर एयरपोर्ट के पास मुंबई की तर्ज पर फिनटेक सिटी..निवेश का गोल्डन मौका

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः जाम का टेंशन ख़त्म..अब सिर्फ 30 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली से गुरुग्राम
आपको बता दें कि पूर्व में डाली गई 500 एमएम, 800 एमएम और 900 एमएम व्यास की जीआरपी पाइप लाइन (GRP Pipe Line) में जल प्रवाह के जरिए टेस्टिंग का काम किया गया। ऐसे में पाइन लाइन कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त (Damaged) मिली। इन पाइपों की मरम्मत के बाद ही 35 किमी. से अधिक की लाइन को क्रियाशील (Active) किया जा सकेगा। इससे नोएडा की 75 प्रतिशत आबादी को उच्च गुणवत्ता का पानी मिल सकेगा। इसके अलावा 700 एमएम की 20 किमी. पूर्व में डाली गई पाइप लाइन का परीक्षण भी जल्द किया जाएगा।

मरम्मत के लिए 4.95 करोड़ दिए जाएंगे

नोएडा में गंगाजल की 80 क्यूसेक लाइन की मरम्मत के लिए 4.95 करोड़ की राशि जारी की गई है। इससे 11 किमी लंबी लाइन की मरम्मत होगी। बाकी पाइप लाइन की मरम्मत के लिए जल्द एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। जिसके बाद प्राधिकरण फंड जारी करेगा।

80 क्यूसेक परियोजना लाइन की मरम्मत

नोएडा में गंगाजल आपूर्ति (Ganga Water Supply) की पाइप लाइन जगह-जगह ध्वस्त हो गई है। इस वजह से प्राधिकरण 130 मिलियन लीटर गंगाजल की कम आपूर्ति कर पा रहा है। मास्टर प्लान 2031 के मुताबिक शहर में 330 मिलियन लीटर गंगाजल की रोजाना आपूर्ति की जाती है। फिलहाल 200 मिलियन लीटर रोजाना की आपूर्ति की जा रही है। गंगाजल की 80 क्यूसेक परियोजना की लाइन की मरम्मत की जा रही है।

सोसाइटियों के लोग गंगाजल का कर रहे इंतजार

प्राधिकरण की 37.5 क्यूसेक परियोजना के माध्यम से एक्सप्रेसवे के किनारे की सोसाइटियां (Societies) और 25 सेक्टरों के 6 लाख लोग लाभ प्राप्त करेंगे। इसके लिए दिन-रात काम चल रहा है। इसके तैयार होते ही ग्रेटर नोएडा की सीमा में बनी सोसाइटियों को गंगाजल मिल पाएगा। इस बाबत प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इस काम में चीफ सेक्रेटरी की ओर से कुछ जानकारी मांगी गई है। इसके बाद जल्द ही काम खत्म कर दिया जाएगा।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश ने बताया कि गंगाजल की लाइन रिपेयरिंग के लिए फंड रिलीज किया गया है। आगे की लाइनों के लिए भी एस्टीमेट तैयार होने के बाद पैसा दिया जाएगा। पानी की आपूर्ति को पूरा किया जाएगा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi