Noida: 51-52 मेट्रो स्टेशन पर अब टेंशन फ्री होकर जाइए

दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

अगर आप भी नोएडा मेट्रो से सफर करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। जिन यात्रियों के पास टिकट खरीदने के लिए खुले पैसे नहीं हैं, वे अब इस रेल नेटवर्क के सभी स्टेशनों पर UPI का इस्तेमाल इस आसानी से टिकट खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: पूर्वांचल रॉयल सिटी समेत 2 जगहों पर लाखों की चोरी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: पंचशील हाइनिस के 1300 परिवार पर संकट!

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MRC) के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. ने बीते 17 अगस्त को एक्वा लाइन के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस पेमेंट की सुविधा का उद्घाटन किया। एनएमआरसी के प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर के सभी स्टेशनों पर काउंटर से टिकट खरीदने के लिए यूपीआई सुविधा अब शुरू हो गयी है।

काउंटर पर टिकट खरीदने के लिए नकद, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के साथ-साथ सभी स्टेशनों पर ग्राहक सेवा केंद्र पर एनएमआरसी स्मार्ट कार्ड का उपयोग पहले की ही तरह जारी रहेगा। सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन, जिसमें छह टिकट काउंटर और एक ग्राहक सेवा केंद्र है, में दो स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें भी हैं, जिनमें यूपीआई सुविधा है। 5,503 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 29.7 किलोमीटर लंबी एक्वा लाइन जुड़वां शहर नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ती है। इस लाइन पर 21 स्टेशन पड़ते हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi