Noida: पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा के नागरिकों से इस लाइव सत्र से जुड़ने की अपील की है।
Noida News: गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस ने नोएडा के नागरिकों को साइबर अपराधों (Cyber Crimes) से बचाने और जागरूक करने के लिए एक नई पहल की है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) ने शहरवासियों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है। पुलिस रविवार को यूट्यूब लाइव (YouTube Live) पर एक घंटे का साइबर जागरूकता सत्र आयोजित करेगी, जिसमें नागरिक सीधे सवाल पूछ सकेंगे और एक्सपर्ट्स से सलाह ले सकेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?
आज दोपहर 12 से 1 बजे तक होगा ऑनलाइन सत्र
आपको बता दें कि यह ऑनलाइन सेशन आज रविवार दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक चलेगा। इस दौरान साइबर एक्सपर्ट्स और पुलिस अधिकारी लोगों को ऑनलाइन ठगी के नए तरीकों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देंगे। लोगों को इस सत्र से अधिक से अधिक जोड़ने के लिए पुलिस ने भीड़भाड़ वाले चौराहों और बाजारों में लाइव स्क्रीन लगाने का निर्णय लिया है, जिससे जो लोग घर से नहीं जुड़ सकते, वे भी कार्यक्रम देख सकें।
एडिशनल डीसीपी साइबर शैव्या गोयल (Cyber Shaivya Goyal) ने कहा कि अक्टूबर को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिले में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी आरडब्ल्यूए और एओए पदाधिकारियों से संपर्क कर उन्हें अपने क्षेत्र के निवासियों को इस सत्र में शामिल होने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है। यह कार्यक्रम सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार से संचालित होगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
गांवों में मोबाइल वैन से दी जाएगी जानकारी
पुलिस केवल शहरी इलाकों तक सीमित नहीं रहेगी। गांवों में भी मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों को साइबर अपराधों और उनसे बचने के उपायों के बारे में बताया जाएगा। यूट्यूब लाइव का लिंक सत्र शुरू होने से दो घंटे पहले साझा किया जाएगा, जिससे लोग आसानी से जुड़ सकें। इस बार के सत्र में प्रसिद्ध साइबर विशेषज्ञ अमित दुबे विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
नोएडा में बढ़ते साइबर अपराध मामलों पर फोकस
नोएडा में बड़ी संख्या में कंपनियां, फैक्ट्रियां और संस्थान हैं, जहां लाखों लोग काम करते हैं। ऐसे में साइबर ठगी के मामले भी अक्सर सामने आते हैं। इस सत्र में नागरिक साइबर विशेषज्ञों और पुलिस अधिकारियों से सीधे सवाल पूछने के साथ-साथ अपने अनुभव और सुझाव भी साझा कर सकेंगे।
सोसाइटी और पार्कों में लगेगी एलईडी स्क्रीन
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कई बार मध्यमवर्गीय लोगों तक साइबर सुरक्षा की जानकारी नहीं पहुंच पाती। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पार्क, सोसाइटी और सार्वजनिक स्थलों पर एलईडी स्क्रीन लगाने का निर्णय लिया है। शनिवार शाम छह बजे तक सभी स्क्रीन लगाई जाएंगी। साथ ही, जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारी भी अपने-अपने कार्यालयों से इस सत्र में ऑनलाइन जुड़ेंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध नामुमकिन! घुसपैठ की कोशिश करने वालों का ऐसा होगा अंजाम
लोगों से पुलिस की अपील
पुलिस कमिश्नरेट (Police Commissionerate) ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस यूट्यूब लाइव सेशन से जुड़ें और साइबर अपराधों से बचाव के उपाय जानें। पुलिस का लक्ष्य है कि हर नागरिक साइबर ठगी से सुरक्षित और सतर्क बने।

