Noida News: नोएडा में बड़ी कार्रवाई, 12 बिल्डरों के ऑफिस सील
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के 12 बिल्डरों के दफ्तर सील हो गए हैं। जिला प्रशासन ने बकाया न चुकाने पर बिल्डरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने 12 बिल्डरों के ऑफिस सील कर दिए हैं। इन सभी बिल्डरों (Builders) पर उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण की आरसी का करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए राहत भरी खबर
प्रशासन ने बकाये न जमा करने पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में स्थित अंतरिक्ष इंजीनियर्स और एलिगेंट इंफ्राकॉन बिल्डर (Elegant Infracon Builder) के कार्यालय सील कर दिए है। एलिगेंट इंफ्राकॉन बिल्डर (Elegant Infracon Builder) पर 15.01 करोड़ रुपये का बकाया है। अंतरिक्ष इंजीनियर्स बिल्डर पर आरसी का 4.24 करोड़ रुपये का बकाया था। अंतरिक्ष बिल्डर को कई बार नोटिस दिए गए। इसके बाद भी वह बकाया राशि जमा नहीं कर रहा था। खरीदारों के पैसे न देने पर जिला प्रशासन ने 15 दिन में 12 बिल्डरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इन सभी के कार्यालयों को सील किया गया है। इनमें से 2 बिल्डरों के कार्यालय को मंगलवार को सील किया गया हैं।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
जिला प्रशासन के अनुसार पैसा नहीं देने वाले दूसरे बिल्डरों के कार्यालय भी सील किए जाएंगे। केवल दादरी तहसील में ही 50 से ज्यादा बिल्डरों को चिन्हित किया गया है। तहसील की टीम ने ऐसे 50 से ज्यादा बिल्डरों को चिह्नित कर लिया है जिनमें से 31 बिल्डरों पर छोटी-छोटी राशि का बकाया है। बाकी बिल्डरों पर 50 करोड़ रुपये तक का बकाया है। तहसील की टीम रुपये जमा नहीं करने पर बिल्डरों के ऑफिस को सील करेगी।
7 बिल्डरों के कार्यालय हुए थे सील
आपको बता दें कि प्रशासन ने पिछले पंद्रह दिनों में 12 बिल्डरों के कार्यालय को सील कर दिया है। अंसल, उत्तम और रुद्रा बिल्डर के कार्यालय को सबसे पहले सील किया जा चुका है। वहीं 7 से 13 मई के बीच 7 बिल्डरों के ऑफिस सील किए जा चुके हैं। इनमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में अंतरिक्ष इंजीनियर्स और एलिगेंट इंफ्राकॉन बिल्डर के कार्यालय मंगलवार को सील किए गए हैं। इन सभी बारह बिल्डरों पर 100 करोड़ से ज्यादा का धनराशि बकाया है। प्रशासन ने पैसा न जमा करने वाले बिल्डरों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। उनके कार्यालय सील कर दिए जा रहे हैं। साथ ही संपत्ति सील करने के साथ ही वारंट जारी करने की चेतावनी दी जा रही है। लेकिन इसके बाद भी बिल्डर बकाया धनराशि जमा नहीं कर रहे हैं। सख्ती के बाद भी इस महीने अब तक केवल 2.54 करोड़ रुपये की वसूली हो सकी है। जबकि 500 करोड़ से अधिक बकाया है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के फ्लैट मालिकों के लिए बड़ी और जरूरी खबर
अबतक इतना बकाया
जिला प्रशासन की टीम ने जिन बिल्डरों के ऑफिस सील किया है, इनमें अंसल हाईटेक टाउनशिप 26.18 करोड़ रुपये बकाया, रुद्रा बिल्डवेल प्रोजेक्ट 32.32 करोड़ रुपये बकाया, रुद्रा बिल्डवेल होम्स 37.68 करोड़ रुपये बकाया, अंसल लैंडमार्क टाउनशिप 1.72 लाख रुपये बकाया, उत्तम स्टील्स एंड एसोसिएट्स 56.80 करोड़ रुपये बकाया, एलिगेंट इंफ्राकॉन 15.01 करोड़ रुपये बकाया, अंतरिक्ष इंजीनियर्स 4.24 करोड़ रुपये बकाया, आस्था इंफ्रासिटी 3.60 लाख रुपये बकाया, डीएसडी होम्स 2.85 करोड़ रुपये बकाया, शुभ एडवाइजर्स 1.05 करोड़ रुपये बकाया, हेबे इंफ्रास्ट्रक्चर 57 लाख रुपये बकाया और धान्य प्रोमोर्ट्स 25.29 लाख रुपये बकाया शामिल है।
जानिए एसडीएम ने क्या कहा
एसडीएम दादरी अनुज नेहरा के अनुसार यूपी रेरा की आरसी का बकाया धनराशि जमा न करने वाले बिल्डरों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। टीम ने 10 से ज्यादा बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके कार्यालयों को सील कर दिया है। अन्य भी अगर पैसा जमा नहीं कराएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर कार्यालय सील किया जाएगा।

