Noida News: ट्रैफिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 7X वेलफेयर टीम ने ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के सहयोग से सेक्टर 76/77 पर सड़क सुरक्षा अभियान (Road Safety Campaign) चलाया। इस अभियान में लोगों को यातायात से जुड़े विभिन्न नियमों के बारे में बताया गया, जिसमें विशेष रूप से बाएं मोड़ को मुक्त रखने की अहमियत पर जोर दिया गया, जिससे जाम (Jam) की समस्या से छुटकारा मिल सके।
ये भी पढ़ेः Flower Show: नोएडा में फ्लावर शो..तारीख़ और जगह नोट कर दीजिए

अभियान के दौरान कई लोगों ने अपनी आदतें बदलने का बहाना बनाया, जैसे कि ‘बगल में दुकान है’ और ‘बस यही तक तो जाना है’। वहीं, कुछ लोग हेलमेट पहनने के बावजूद उसे सही तरीके से नहीं पहन रहे थे, जिन्हें ट्रैफिक वालंटियर्स ने रोका और सही तरीके से हेलमेट लगाने की सलाह दी।

साथ ही, कुछ लोगों ने अभियान में हिस्सा लिया और ट्रैफिक वालंटियर्स के तौर पर अन्य राहगीरों को यातायात नियमों की बारीकियों के बारे में बताया। यह सभी प्रयास नोएडा को दुर्घटना-मुक्त बनाने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा से बुलंदशहर रफ़्तार भरेगी आपकी गाड़ी..ये रही डिटेल

इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस के नरेश पनवर (Naresh Panwar) और अन्य यातायात कर्मी, साथ ही 7X वेलफेयर टीम के गिरिराज, विक्रम, महेश, सुमित, रणविजय और ब्रजेश शर्मा का सहयोग रहा।

